बैंच पर बैठने के विवाद में 10वीं के छात्र ने सहपाठी को मार दी गोली

टार्जन के सहपाठी ने अपने स्कूल बैग से पिस्टल निकाली और एक के बाद एक दो गोलियां टार्जन पर दाग दीं। दो गोलियां लगने के बाद टार्जन की मौके पर ही मौत हो गई। छात्र अपने चाचा की पिस्टल लेकर आया था।;

Update: 2020-12-31 09:19 GMT

बुलंदशहर। सीट पर बैठने को लेकर हुए विवाद के बाद कक्षा 10 के छात्र ने अपने सहपाठी को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार बुलंदशहर के गांव आंचरुकला के रहने वाला 14 वर्षीय टार्जन पुत्र रवि कुमार सूरजभान सरस्वती विद्यामंदिर इंटर काॅलेज के कक्षा दस में पढ़ता था। गुरुवार को जब वह स्कूल पहुंचा तो क्लास शुरू होने से पहले टार्जन के एक सहपाठी ने उसे एक कुर्सी उठाकर दूसरी जगह रखने को कहा। बस इतनी छोटी सी बात पर दोनों में झगड़ा शुरू हो गया। कुछ देर बाद दोनों का झगड़ा बंद हो गया। सबको लगा बात खत्म हो गई लेकिन फिर उस टार्जन के सहपाठी ने अपने स्कूल बैग से पिस्टल निकाली और एक के बाद एक दो गोलियां टार्जन पर दाग दीं। दो गोलियां लगने के बाद टार्जन की मौके पर ही मौत हो गई। छात्र अपने चाचा की पिस्टल लेकर आया था। अचानक गोली चलने से पूरे क्लास में भगदड़ मच गई। इन्हीं सब का फायदा उठाकर आरोपी छात्र भी वहां से भाग निकला। लेकिन समय रहते सूचना मिलने के चलते प्रधानाचार्य ने स्कूल का मुख्य गेट बंद करा दिया जिसके चलते आरोपी को हत्या में इस्तेमाल पिस्टल के साथ पकड़ लिया गया। इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया है। मृतक छात्र के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। पुलिस ने आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया है और उससे जानकारी ले रही है।

Similar News