मुख्तार अंसारी के करीबी करोडों के अवैध निर्माण को गिराया
लखनऊ विकास प्राधिकरण का कहना है कि गिराई गई इमारत मानचित्र के विपरीत बनाई गई थी। इस संबंध में नोटिस के बावजूद काम्प्लेक्स के स्वामी ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया।;
लखनऊ। माफिया के खिलाफ सरकार के अभियान के चलते शनिवार सुबह मऊ के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबी शाहिद के राजधानी लखनऊ स्थित करोडों रुपये के अवैध निर्माण को गिरा दियाी गया।
मुख्तार अंसारी पंजाब की एक जेल में बंद है। उसे पंजाब से यूपी की जेल में ट्रांसफर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही है। इस बीच उसके गुर्गो पर कार्रवाई की जा रही है। लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम ने हजरतगंज में साहू सिनेमा के बगल में रानी सल्तनत प्लाजा की चैथी मंजिल पर बनी सभी 10 अवैध दुकानों को तोड़ दिया गया। लखनऊ विकास प्राधिकरण का कहना है कि गिराई गई इमारत मानचित्र के विपरीत बनाई गई थी। इस संबंध में नोटिस के बावजूद काम्प्लेक्स के स्वामी ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। जिलाधिकारी लखनऊ व लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने पहले ही कह दिया है कि राजधानी में भूमाफियाओं द्वारा बनाई गई अवैध इमारतों को चरणबद्ध ढंग से तोड़ा जाएगा। प्रदेश सरकार ने पंजाब की सरकार पर मुख्तार अंसारी को बचाने का आरोप लगाया है।