नशे में धुत्त युवक ने किया अपनी सगी बहन से दुष्कर्म

उत्तर प्रदेश में बांदा के नरैनी थानाक्षेत्र में अपनी ही सगी नौ साल की बहन के साथ दुष्कर्म का आरोपी भाई नशे का आदी और सनकी है।;

Update: 2021-11-24 07:03 GMT

बांदा- उत्तर प्रदेश में बांदा के नरैनी थानाक्षेत्र में अपनी ही सगी नौ साल की बहन के साथ दुष्कर्म का आरोपी भाई नशे का आदी और सनकी है।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि अपनी सगी बहन के साथ बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार युवक नशे का आदी है। पूछताछ में उसने बताया कि उसके परिवार में काफी तनाव है और वह नशे का आदी भी है।

गौरतलब है कि नरैनी थानाक्षेत्र में मंगलवार को एक युवक के अपनी ही सगी बहन के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया था। युवक ने मां बाप की गैर मौजूदगी में अपनी ही नौ साल की बहन के साथ दुष्कर्म किया। मां बाप के काम से लौटने पर बच्ची ने पूरी बात बतायी और उन्होंने इस घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर और बच्ची का मेडिकल करवाया गया। 

Tags:    

Similar News