MUZAFFARNAGAR-शिव चौक पर बारिश के बीच टीम लेकर उतरी ईओ प्रज्ञा

जलभराव से निपटने को दो घंटे चला विशेष अभियान, सीवर के ब्लॉकेज खुलवाये;

Update: 2025-07-23 11:45 GMT

मुजफ्फरनगर। बुधवार को शिवरात्रि पर्व पर ही तेज बारिश ने शहर की सड़कों को पानी-पानी कर दिया। कांवड़ यात्रा के मध्यांतर बिंदु स्थल शिव चौक पर जलभराव की शिकायत मिलते ही नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी डॉ. प्रज्ञा सिंह हाथ में छाता लेकर फील्ड में उतरी नजर आई। वो शिव चौक पहुंची तो पालिका की सफाई कर्मियों की टीम नदारद मिली, इस पर उन्होंने तत्काल ही अधिकारियों और कर्मचारियों को मौके पर बुलाया, नाला गैंग को भी काम पर लगाया और दो घंटे खुद जलभराव व बारिश के बीच ही रहकर सीवर और नाले के ब्लॉकेज को खुलवाकर जल निकासी की व्यवस्था को सुचारू किया, जिस कारण चंद मिनटों में ही शिव चौक को जलभराव से निजात मिली।


इस साल बारिश के बीच नगरपालिका परिषद् की पूरी टीम सक्रिय है। पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप शहर के जल भराव की समस्या को समझने के लिए कई बार ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह और पालिका अधिकारियों एवं भाजपा नेताओं के साथ वार्डों का दौरा कर चुकी हैं, जल निकासी को लेकर डीएम उमेश मिश्रा ने भी एक अंतर विभागीय टीम का गठन कर ड्रेनेज प्लान मांगा है, इसके लिए ईओ प्रज्ञा सिंह लगातार काम कर रही हैं। शिवरात्रि पर जब मंदिरों के साथ ही शिव चौक पर भी भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए आस्था का सैलाब बनकर श्र(ालु उमड़े हुए थे तो अचानक ही इंद्रदेव की कृपा झमाझम बारिश के रूप में बरस पड़ी। बारिश होने के साथ ही शिव चौक पर भारी जलभराव होने लगा।


पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप को शिकायत मिली तो निस्तारण के लिए ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह मौके पर पहुंची। उन्होंने शिव चौक पर लगाये गये सफाई कर्मियों, सफाई नायक को तलाश कराया तो सभी नदारद मिले। इस पर नाराज हुई ईओ ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय प्रताप शाही और सफाई निरीक्षक प्लाक्षा मैनवाल को फोन कर टीम के साथ पहुंचने के लिए कहा। नाला गैंग की पूरी टीम को भी बुला लिया गया। 11 बजे से करीब डेढ़ बजे तक ईओ जलभराव के बीच ही जल निकासी की व्यवस्था के लिए शिव चौक पर फील्ड में ही रही। एक टीम को पानी में तैर रहे पॉलिथिन, प्लास्टिक वेस्ट और जूते चप्पलों को समेटने पर लगाया ताकि ये अवरोध न बने और अन्य कर्मचारी ब्लॉकेज तलाशने में जुट गये। तीन स्थानों पर सीवर ब्लॉक मिले। इनमें कोतवाली के पास, तुसली पार्क के पास और सिटी डाक घर के सामने सीवरों को टीम लगाकर ब्लॉकेज को खुलवाया, जिस कारण जल निकासी में तेजी आई और शिव मूर्ति पर दोपहर की आरती के आयोजन से पहले पहले ही समस्त जल निकासी हो जाने पर राहत महसूस की गई। ईओ ने बताया कि शिव चौक के जल भराव की समस्या को भी इस निरीक्षण के दौरान समझने में लाभ मिला। ब्लॉकेज भी सामने आये, भविष्य में इनका स्थाई समाधान कराया जायेगा। इसी प्रकार हम पालिकाध्यक्ष के मार्गदर्शन में पूरे शहर के जल निकासी को बेहतर बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं।

कांवड़ यात्रा के दौरान दिन रात सेवा के लिए समर्पित रहीं डॉ. प्रज्ञा सिंह

नगरपालिका परिषद् मुजफ्फरनगर की ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह कांवड़ यात्रा के दौरान पालिका क्षेत्र के 21.9 किलोमीटर लंबे और तीनों दिशाओं में फैले कांवड़ मार्ग पर शिव भक्त अतिथि कांवड़ियों की सेवा के प्रति समर्पित होकर दिन रात जुटी नजर आई। वो कांवड़ सेवा शिविरों में सफाई, पेयजल व्यवस्था, कांवड़ कंट्रोल रूम और खोया पाया केन्द्र के संचालन, कांवड़ मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था को लेकर सतत निगरानी करती नजर आई।


अपनी दो साल की बेटी पृशा के साथ भी कई बार उनको कांवड़ मार्ग पर व्यवस्थाओं का भ्रमण करने के लिए देर रात तक निरीक्षण करते हुए देखा गया। ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह का कहना है कि नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप और जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के मार्गदर्शन का ही परिणाम है कि हम इस बार कांवड़ यात्रा जैसे बड़े आयोजन में अतिथि बनकर आये शिव भक्तों को बेहतर व्यवस्था और सुविधा प्रदान कर पाने में सफल नजर आये। 

Similar News