छपार में पत्रकार के बहनोई के घर लाखों की चोरी, पुलिस गश्त पर उठे सवाल
सऊदी में कार्य करता है पीड़ित, पत्नी कांवड़ की छुट्टियों में ताला लगाकर गई थी मायका;
मुजफ्फरनगर। थाना छपार क्षेत्र के कस्बा छपार में चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाकर लाखों रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी की यह घटना क्षेत्र में सनसनी फैला गई है। बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए उस वक्त वारदात को अंजाम दिया, जब कांवड़ यात्रा और महाशिवरात्रि को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात था।
जानकारी के अनुसार, चोरी की यह घटना चरथावल क्षेत्र निवासी पत्रकार ताहिर त्यागी के बहनोई रईस पुत्र शमशेर के छपार कस्बे में स्थित बंद मकान में हुई। रईस इस समय सऊदी अरब में कार्यरत हैं और उनकी पत्नी कांवड़ की छुट्टियों में बच्चों के साथ मायके गई हुई थीं। इसी दौरान बीती रात अज्ञात चोरों ने उनके बंद मकान का ताला तोड़कर पूरे घर को खंगाल डाला। सुबह जब घर के ताले टूटे देखे तो पडौसियो ने चोरी की सूचना दी। परिजनों के अनुसार चोर घर से 72,000 रुपये नकद, सोने-चांदी के आभूषण, घड़ियाँ तथा अन्य कीमती सामान समेत लगभग 4 लाख रुपये रुपये की संपत्ति लेकर फरार हो गए।
घटना की जानकारी सुबह पड़ोसियों द्वारा घर का ताला टूटा देखे जाने पर हुई। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी हुई है। चोरी की वारदात के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है और पुलिस की रात्रि गश्त व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। छपार थाना प्रभारी विकास यादव ने बताया कि चोरी के मामले में पीड़ित की ओर से तहरीर मिली है, मामले में अज्ञात चोरों की तलाश के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। मुकदमा भी दर्ज किया जा रहा है। आरोपियों को जल्द ही पहचान कर गिरफ्तार किया जायेगा। सीसीटीवी फुटेज के लिए भी एक टीम को लगाया गया है।