दोस्त की नाबालिग प्रेमिका को कर रहा था ब्लेकमेल, जंगल में काट दिया गला
पुलिस ने किया अनुज हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा, नाबालिग प्रेमिका समेत पांच गिरफ्तार;
मुजफ्फरनगर। कांवड़ यात्रा के दौरान रात्रि में कांवड़ देखने के लिए हाईवे पर आये युवक की नृशंस हत्या करने के मामले में पुलिस ने 48 घंटे में ही खुलासा कर दिया। पुलिस का दावा बेहद सनसनीखेज है। मृतक हत्यारोपी की नाबालिग प्रेमिका को उसके कुछ फोटो और वीडियो के बहाने ब्लेकमेल कर सम्बंध बनाने का दबाव बना रहा था। घटना की रात प्रेमिका ने ही उसको फोन कर कांवड़ मेले में बुलाया और अपने प्रेमी तथा उसके दोस्तों के साथ मिलकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में प्रेमी प्रेमिका सहित पांच को गिरफ्तार किया है। इनमें प्रेमिका और एक अन्य हत्यारोपी नाबालिग होने के कारण उनको पुलिस ने संरक्षण में लिया है। मुख्य आरोपी की निशांदेही पर आलाकत्ल चाकू और दो मोबाइल फोन भी बरामद किये हैं।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत और सीओ खतौली रामाशीष यादव ने रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान अनुज हत्याकांड़ का सनसनीखेज खुलासा किया। एसपी सिटी ने बताया कि 21.07.2025 को थानाक्षेत्र मन्सूरपुर के अन्तर्गत गुरूकुल स्कूल के पास बन्द पडे शराब ठेके की पीछे एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी। सूचना पर थाना मन्सूरपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, युवक के शरीर पर धारदार हथियार से चोट के निशान थे। मृतक की पहचान अनुज पुत्र विनोद निवासी ग्राम खानुपुर थाना मन्सूरपुर के रूप में हुई। घटना के सम्बंध में मृतक के भाई अंकुर ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ तहरीर दी थी, जिसके आधार पर थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई थी। बताया कि पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए बुधवार को 03 अभियुक्तों को एनएच-58 पर शाहपुर कट के पास से गिरफ्तार किया गया तथा 02 बाल अपचारियों को पुलिस संरक्षण में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में अक्षय पुत्र सेन्सरपाल उर्फ भूधर, अमन पुत्र किशनपाल और दीपक पुत्र सहेन्द्र निवासीगण ग्राम दूधाहेडी थाना मंसूरपुर के साथ ही नाबालिग प्रेमिका सहित 02 बाल अपचारी भी शामिल हैं।
दोस्त के फोन में देखी प्राइवेट फोटो तो अनुज के मन में उभरी थी नाजायज चाहत
एसपी सिटी के अनुसार प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अक्षय द्वारा बताया गया कि मेरा एक किशोरी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था तथा मेरे फोन में किशोरी के कुछ प्राइवेट फोटो थे। मृतक अनुज मेरा दोस्त था। एक दिन अनुज ने मेरे फोन में से मेरी प्रेमिका के फोटो की अपने फोन में वीडियो बना ली और मेरी प्रेमिका का नंबर भी ले लिया तथा उससे बात कर फोटो-वीडियो की जानकारी देकर ब्लेकमेल किया और मिलने का दबाव बनाने लगा। मेरी प्रेमिका ने सारी बात मुझे बताई तो मैने अनुज से ऐसा करने से मना किया परन्तु वह फिर भी मेरी प्रेमिका पर फोन व मैसेज कर मिलने और सम्बंध बनाने के लिये दबाव बनाता रहा।
मिन्नत के बाद भी नहीं माना तो प्रेमी ने रची साजिश, प्रेमिका जंगल तक ले आई
अक्षय ने बताया कि इस पर उसने अनुज को रास्ते से हटाने की योजना बनाई तथा अपनी प्रेमिका को भी इसमें शामिल करते हुए उससे कहा कि तुम अनुज को फोन कर कांवड देखने के बहाने से हाईवे पर बुला लो वहां मैं अपने दोस्तों के साथ मिलकर जंगल में ले जाकर उसे ठिकाने लगा देंगे। 20.07.2025 की रात्रि को मेरी प्रेमिका ने कांवड देखने के बहाने से अनुज को फोन करके बुला लिया तथा गुरूकूल स्कूल के पीछे बन्द पडे शराब ठेके के पास लेकर आयी। वहां पर अक्षय अपने 03 साथियों अमन, दीपक व 01 अन्य के साथ पहले से ही मौजूद था। जैसे ही अनुज वहां आया सभी ने उसे पकड लिया तथा चाकू से उसकी गर्दन रेत डाली और चेहरे व पेट में कई वार कर हत्या कर दी। उसके बाद अनुज के शव को वहीं छोड़कर फरार हो गये। घटना का त्वरित खुलासा करने पर एसपी सिटी ने मन्सूरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सुभाष अत्री और उनकी टीम की प्रशंसा की। खुलासा करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक अपराध मिथुन दीक्षित, एसएसआई बालिस्टर त्यागी, हैड कांस्टेबल भूपेन्द्र सिंह, अमरदीप सिरोही और नितिन कुमार, कांस्टेबल विकास कुमार, राहुल नागर और महिला कांस्टेबल कोमल शामिल रहे।