MUZAFFARNAGAR-दरवाजे की पैड़ी और गली में बुग्गी को लेकर संघर्ष, कई घायल
गांव नावला में पड़ौसियों के बीच हुआ झगड़ा, दोनों पक्षों ने दी तहरीर, दस नामजद;
मुजफ्फरनगर। घर के दरवाजे पर बनी पैड़ी और गली में बुग्गी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से लाठी-डंडे चल गए, जिसमें कई लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया और दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों के कुल दस लोगों को नामजद करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला करने का आरोप लगाया है।
मन्सूरपुर थाना क्षेत्र के गांव नावला में विगत दिवस पड़ौसियों के बीच ही मामूली कहासुनी के बाद आपसी संघर्ष हो गया। इस प्रकरण में बुधवार को पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर विधिक कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक पक्ष के लियाकत पुत्र इस्लामुदीन ने थाना मन्सूरपुर पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 27 जुलाई को सुबह करीब साढ़े छह बजे वो अपने काम के लिए घर से जाने की तैयारी में थे, इसी दौरान उसने अपने घर के सामने बुग्गी खड़ी करने वाले पड़ौसी खुर्शीद व फिरोज पुत्रगण साबुदीन, अब्बास व मुन्तयाज पुत्रगण हमीद को अपनी बुग्गी को हटाने के लिए कहा तो चारों आरोपी अपने हाथों में लाठी डंडे लेकर आये और लियाकत के भतीजे अफजल के सिर पर डंडे से वार कर उसको गंभीर चोट पहुंचाई। बीच बचाव करने पर हमलावरों ने लियाकत और उसके पुत्र दानिश के साथ भी मारपीट कर घायल कर दिया और जाते हुए जान से मारने की धमकी दी।
वहीं दूसरे पक्ष की ओर से अमरीन पुत्री साबुदीन ने भी थाने पर तहरीर देकर शिकायत की है कि घर के दरवाजे पर बनी पैड़ी को लेकर उनका विवाद पड़ौसियों से चल रहा है। इस सम्बंध में पूर्व में ही थाना पुलिस और एसडीएम को शिकायत की जा चुकी है। इसी विवाद के कारण सुबह करीब 5-6 बजे अफजल व अबजल पुत्रगण इकरामुदीन, दानिश व हरान पुत्रगण लियाकत और इकरामुदीन व लियाकत पुत्रगण इस्लामुदीन अचानक ही उनके घर में आ घुसे और अमरीन के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट करने लगे। विरोध करने पर हाथ पकड़कर उसमें काट लिया। शोर सुनकर भाई भी आया तो लाठी डंडे व धारदार हथियार से हमला कर दिया। इसमें अमरीन के अलावा उसके भाई फिरोज व खुर्शीद पुत्रगण साबुदीन, मुन्तयाज पुत्र हमीद घायल हो गये। मन्सूरपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुभाष अत्री ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर दस आरोपियों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है।