बिजनौर में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने की कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा

केन्द्र और यूपी सरकारों की योजनाओं के लाभार्थियों को वितरित किए गए चेक व सहायता उपकरण, शासन की नीतियों को ज़मीन पर उतारने की दिशा में विकास योजनाओं की गुणवत्ता पर दिया गया जोर;

Update: 2025-07-30 08:16 GMT

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने मंगलवार को अपने भ्रमण के दौरान विदुर सभागार, बिजनौर में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान मंत्री ने केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


इस समीक्षा बैठक में मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा लाभार्थियों को योजनाओं के अंतर्गत विभिन्न लाभ भी वितरित किए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों को सम्मानपूर्वक घरों की चाबियाँ सौंपी गईं। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत युवाओं को आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाते हुए 5 लाख रुपये के चेक वितरित किए गए। दिव्यांगजनों को सहायक ट्राईसाइकिल प्रदान कर उन्हें सम्मानजनक जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित किया गया। श्रम विभाग की योजनाओं के अंतर्गत श्रमिकों को 55,000 तक की आर्थिक सहायता दी गई।कृकृषि विभाग द्वारा किसानों को उन्नत खेती हेतु 4 लाख रुपये की धनराशि के चेक सौंपे गए।

Full View

समीक्षा बैठक में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की भावना के अनुरूप हर पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पहुँचना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुँचाना है। इसे धरातल पर उतारना ही हमारी प्राथमिकता है। समीक्षा बैठक के दौरान विधान परिषद सदस्य सत्यपाल सिंह सैनी, विधायकगण अशोक राणा, सुची चौधरी, मनोज पारस, राम अवतार सैनी, जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप, भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चौहान समेत जिलाधिकारी जसमीत कौर व अनेक विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

पाइप पेयजल परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया

राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बिजनौर के ग्राम चौकपुरी में पाइप पेयजल परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया और कार्य की प्रगति व गुणवत्ता का जायज़ा लिया। इसके पश्चात उन्होंने विकासखंड हल्दौर स्थित कंपोजिट विद्यालय अमहेड़ा का दौरा किया।

Full View

विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति, शिक्षा व्यवस्था और मध्याह्न भोजन योजना की स्थिति की गहन जांच की गई। मंत्री ने स्वयं बच्चों के साथ बैठकर भोजन ग्रहण कर भोजन की गुणवत्ता की प्रत्यक्ष जांच की। उन्होंने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों को स्वच्छ और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है, जो सरकार की प्राथमिकताओं में शिक्षा और पोषण की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। राज्यमंत्री ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।

Similar News