GRAND WELCOME--पश्चिम में हाईकोर्ट बेंच की खुशखबरी जल्दः शिव किशोर

बार काउंसिल आॅफ उत्तर प्रदेश के चेयरमैन का मुजफ्फरनगर जनपद में आगमन पर अधिवक्ताओं ने किया अभिनंदन, हापुड़ प्रकरण पर आंदोलन की सफलता के लिए दी बधाई।;

Update: 2023-09-28 13:43 GMT

मुजफ्फरनगर। प्रयागराज के वरिष्ठ अधिवक्ता और बार काउंसिल आॅफ उत्तर प्रदेश के चेयरमैन शिव किशोर गौड़ का मुजफ्फरनगर आगमन पर सिविल बार कैम्पस में अधिवक्ताओं ने अभिनंदन और स्वागत व सम्मान किया। हापुड़ प्रकरण में प्रदेश स्तरीय आंदोलन को सफल बनाने और इस आंदोलन के दौरान अधिवक्ताओं के मान सम्मान को कायम रखते हुए शासन शासन से सभी मांगों को मनवाने के लिए उनका आभार भी जताया गया।

एम पारिवारिक कार्यक्रम के अन्तर्गत मुजफ्फरनगर जिला मुख्यालय पहुंचे बार काउंसलिंग आॅफ उत्तर प्रदेश के चेयरमैन शिव किशोर गौड का सिविल बार एसोसिएशन में पूर्व महासचिव सुनील कुमार मित्तल एडवोकेट के चैंबर पर अधिवक्ताओं द्वारा अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष सिविल बार अनिल कुमार दीक्षित द्वारा की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अधिवक्ता सोमपाल सिंह, विजय त्यागी, वरिष्ठ अधिवक्ता सुगंध जैन, मनोज शर्मा, सुखदेव मित्तल, महिपाल सिंह, रामेश्वर शर्मा, राधे श्याम गर्ग, संजीव त्यागी, पंकज माहेश्वरी, हरिओम गोयल, अचिन सिंघल, राजकुमार मलिक, नीरज गर्ग, प्रभा तायल, निर्मल मित्तल, निशा त्यागी, रेखा शाही, मोहम्मद तारिक, जय कुमार, सुनील गोयल, अंजू गुप्ता, कुलदीप सिंह, मुकेश जौहरी एडवोकेट आदि ने चेयरमैन शिव किशोर का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान सभी ने हापुड़ प्रकरण में प्रदेशव्यापी वकीलों की हड़ताल को सफल बनाने और सरकार से वकीलों की मांगे मनवाने पर हार्दिक आभार प्रकट किया गया।

इस दौरान अधिवक्ताओं ने कहा कि पहली बार उत्तर प्रदेश में बार काउंसिल चेयरमैन की सीट पर शिव किशोर एडवोकेट के रूप में एक मजबूत प्रतिनिधि मिला है। कहा कि हमे अपने अधिकारों के साथ-साथ उन गरीबों के अधिकारो का भी ध्यान रखना चाहिए जो हमारे वादी होते हैं। कार्यक्रम में बार काउंसिल चेयरमैन शिव किशोर एडवोकेट ने कहा कि अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए जो कानून बनाने की मांग हमने सरकार से की थी, वो सरकार ने मान ली है और कमेटी बनाकर उस पर काम भी शुरू कर दिया है, जो की अधिवक्ताओं की बड़ी जीत है। उन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच को वर्तमान समय की सबसे बड़ी जरूरत बताते हुए कहा कि जल्द ही इसको लेकर भी आपको खुसखबरी मिल सकती है।

Similar News