लोकभवन के सामने फिर पति पत्नी ने 2 बच्चों संग किया आत्मदाह का प्रयास

आत्मदाह करने का ऐलान करते हुए अपने और पूरे परिवार के ऊपर कोई तरल पदार्थ डाला। इससे पहले की वह माचिस जला पाता वहां खड़े पुलिसकर्मियों ने पूरे परिवार को दबोच लिया।;

Update: 2020-10-19 10:27 GMT

लखनऊ। आज फिर हजरतगंज में स्थित लोकभवन के सामने सोमवार को बाराबंकी के एक परिवार द्वारा अपने दो बच्चों के साथ आत्मदाह का प्रयास के चलते हडकंप मच गया। इससे पहले की वह आग लगा पाते पुलिस ने उन्हें बचा लिया।

पिछले सप्ताह भी लोकभवन के नजदीक एक महिला ने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाकर आत्महत्या किए जाने के बाद आज दोपहर उस समय हडकंप मच गया जब बाराबंकी के सदर कोतवाली के रहने वाले नसीर और उनकी पत्नी अपने दो नाबालिग बेटों के साथ विधानभवन के गेट नंबर दो के पास पहुंचे। उन्होंने आत्मदाह करने का ऐलान करते हुए अपने और पूरे परिवार के ऊपर कोई तरल पदार्थ डाला। इससे पहले की वह माचिस जला पाता वहां खड़े पुलिसकर्मियों ने पूरे परिवार को दबोच लिया। नसीर ने बताया कि बाराबंकी में उसकी दुकान थी, जिसे अतिक्रमण अभियान के दौरान गिरा दिया गया था। इससे उसके सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है, इसलिये उसने परिवार सहित आत्मदाह की सोची।

Similar News