पबजी गेम खेलने से मना करने पर नाबालिक बेटे ने की मां की गोली मारकर हत्या
लखनऊ। लखनऊ मे 16 साल के बेटे द्वारा अपनी सगी की मां की गोली मारकर हत्या करने की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक 16 साल का लडका गेम खेलने का आदि था। जिस पर मां गुस्सा होती थी और उसको डांटती थी। तीन दिन पहले जब मां ने बेटे को पबजी गेम खेलने से मना किया तो उसने अपने फोजी पिता की लांइसेसी पिस्तोल से अपनी मां की गोली मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद मां के शव के साथ तीन दिन घर में रहा। 10 साल की बहन को भी धमकाकर घर से बाहर जाने से रोके रखा। शव सड़ने से बदबू फैली तो सेना में अधिकारी पिता को खुद फोन करके बताया कि मां की हत्या कर दी है। पिता की जानकारी पर मंगलवार रात पुलिस ने शव को घर से बाहर निकाला।
बता दे कि वाराणसी के रहने वाले नवीन कुमार सिंह सेना में जूनियर कमीशन्ड ऑफिसर हैं। उनकी पोस्टिंग पश्चिम बंगाल में है। लखनऊ के पीजीआई इलाके में यमुनापुरम कॉलोनी में उनका मकान है। यहां उनकी पत्नी साधना(40 साल) अपने 16 साल के बेटे और 10 साल की बेटी के साथ रहती थीं। बेटे ने मंगलवार रात अपने पिता नवीन को वीडियो कॉल करके बताया कि उसने मां की हत्या कर दी है। उसने पिता को शव भी दिखाया। नवीन ने एक रिश्तेदार को फोन करके तत्काल अपने घर भेजा। पुलिस पहुंची तो घर के अंदर के हालात देखकर दंग रह गई।
पुलिस ने मंगलवार देर रात बाहर का गेट खोला तो घर के अंदर से असहनीय बदबू आ रही थी। पुलिस वाले नाक पर रुमाल रखकर किसी तरह भीतर दाखिल हुए तो बेड पर साधना की सड़ी हुई लाश पड़ी थी। शव इतना सड़ चुका था कि चेहरा पहचान पाना मुश्किल था। उसी कमरे में सिसकियां लेती साधना की 10 साल की बेटी भी थी। पुलिस का दावा है कि बेटे ने बहन के सामने मां को गोली मारी। इससे वो इतनी दहशत में आ गई कि भाई के कहने पर मां की लाश के साथ ही सोती रही।
पुलिस की छानबीन मे सामने आया है कि बेटे ने 6 की 6 गोलियां मां को मारी हैं, क्योकि जब पुलिस मौके पर पहुंची तोे पुलिस को मां के शव के पास नवीन की लाइसेंसी पिस्टल मिली। पिस्टल की मैगजीन पूरी खाली थी। हालांकि हत्या तीन दिन पहले होने से मां का शव सड़ जाने की वजह से शरीर पर गन शॉट दिखाई नहीं दे रहे थे। पुलिस ने बेटे से काफी पूछताछ की, लेकिन उसने कितनी गोलियां दागीं बता नहीं पाया। इसके लिए पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। इसके बाद ही कितनी गोली मां को मारी गई है इस बात का खुलाशा हो पाएगा।