नवागंतुक एडीएम प्रशासन संजय सिंह का व्यापारी नेताओं ने किया स्वागत

व्यापारी नेता कृष्णगोपाल मित्तल ने कहा-हर काम के लिए सहयोग करेंगे जिले के व्यापारी;

Update: 2025-05-17 09:25 GMT

मुजफ्फरनगर। जनपद के नवागंतुक एडीएम प्रशासन संजय कुमार सिंह का व्यापारियों ने उनके कार्यालय पहुंचकर स्वागत करते हुए हरदोई में उनकी तैनाती को लेकर चर्चा की। इस दौरान जनपद में शासन की योजनाओं, परियोजनाओं और कार्यक्रमों के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था बनाने में हर संभव सहयोग का भरोसा भी दिया गया।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष और सहारनपुर मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल ने शनिवार को संयुक्त व्यापार संघर्ष समिति अध्यक्ष संजय मिश्रा, प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह, जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी, संयोजक सुखबीर सिंह, प्रदेश युवा उपाध्यक्ष तरुण मित्तल, जिला युवा अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, जिला युवा महामंत्री भूपेंद्र गोयल के साथ कलेक्ट्रेट जाकर जनपद के नवागंतुक अपर जिला अधिकारी प्रशासन संजय सिंह से उनके कार्यालय में भेंट की और संगठन की तरफ से पटका पहनाकर, बुके भेंट करते हुए उनका जिले में व्यापारी समाज की ओर से स्वागत किया।

हरदोई जिले की तैनाती के दौरान रहा संगठन से साथ

प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि नवागंतुक एडीएम प्रशासन संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल एवं प्रदेश अध्यक्ष व आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल के गृह जनपद हरदोई में तीन वर्ष का सफलतम कार्यकाल रहा है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि मुजफ्फरनगर में भी वो एक लंबा और यादगार कार्यकाल पूर्ण करेंगे और इस दौरान उनके द्वारा यहां पर व्यापारियों की समस्याओं पर त्वरित संज्ञान लेकर प्राथमिकता द्वारा उनका समाधान कराने में सहयोग प्रदान किया जायेगा।

Similar News