एसडी कॉलेज में छात्र ने छात्रा पर सरेआम बरसाये थप्पड़, वीडियो वायरल
छात्र-छात्राओं के सामने ही पीटते हुए छात्रा को किया अपमानित, एक दूसरे छात्र ने छुड़वाया;
मुजफ्फरनगर। शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हुई, इसमें एक छात्र द्वारा एक छात्रा को पकड़कर लगातार थप्पड़ बरसाते हुए पिटाई की जा रही है। दूसरे छात्र और छात्राएं छात्र की इस दबंगता को देख रहे हैं। इसी बीच एक छात्र बीच बचाव कराते हुए छात्रा को इस दबंग से छुड़वाने का प्रयास करता भी नजर आ रहा है। यह वीडियो भोपा रोड स्थित एसडी डिग्री कॉलेज परिसर का ही बताया जा रहा है, जो किसी छात्र ने मोबाइल से घटना के समय बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आई और पीड़िता तथा आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई।
शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से पुलिस में हड़कम्प मच गया है। इस वीडियो में एक युवक जो कंधे पर बैग टांगे हुए नजर आ रहा है और छात्र बताया गया है, के द्वारा एक छात्रा को जबरन पकड़कर पीटते हुए नजर आ रहा है। इसमें छात्रा उससे छूटने का प्रयास करती है, लेकिन युवक उसको लगातार कई थप्पड़ लगाते हुए यहां से वहां घसीट रहा है। वीडियो में कई दूसरी छात्राएं और छात्र भी वहां पर नजर आ रहा है। एक छात्र बीच बचाव कराता हुआ भी दिख रहा है।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद नई मंडी पुलिस भी हरकत में आ गई। मंडी एसएचओ इंस्पेक्टर दिनेश चन्द्र बघेल ने बताया कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें एक युवक छात्रा की सरेआम पिटाई कर रहा है। जांच में पता चला है कि यह वीडियो भोपा रोड स्थित एसडी डिग्री कॉलेज परिसर का ही है। बरामदे में युवक ने छात्रा को जबरन रोका और उनमें कुछ विवाद हुआ, जिसके बाद युवक ने छात्रा के साथ मारपीट की है। मामले में जांच की जा रही है। आरोपी युवक को जल्द पकड़ा जायेगा।