MUZAFFARNAGAR-मामूली कहासुनी में खूनी संघर्ष, महिला की हत्या

बुजुर्ग महिला पर पड़ौसी ने किए फावड़े से वार, मेरठ ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम;

Update: 2025-05-17 09:04 GMT

मुजफ्फरनगर। भोपा थाना क्षेत्र के कादीपुर गांव में मामूली विवाद के बाद खूनी संघर्ष हो गया। एक बुजुर्ग महिला पर पड़ोसी ने ही गुस्से में आकर हमला कर दिया और फावड़े से वार करते हुए उसको गंभीर चोट पहंुचाई। इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुई महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला की दिनदहाड़े ही हत्या कर दिए जाने से पुलिस मेें भी हड़कम्प मच गया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया।


कादीपुर गांव में शनिवार को एक मामूली कहासुनी ने खौफनाक मोड़ ले लिया, जब 72 साल की बुजुर्ग महिला कलावती पर पड़ोसी ने फावड़े से हमला कर उसकी हत्या कर दी। आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक न होने की बात सामने आई है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस द्वारा बताया गया कि शनिवार सुबह किसी बात को लेकर कलावती देवी की पड़ोसी से कहासुनी हो गई थी। गांव वालों ने विवाद को शांत करा दिया था, लेकिन कुछ ही देर बाद पड़ोसी युवक अचानक फावड़ा लेकर आया और महिला के सिर पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल महिला को परिजन मेरठ ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। भोपा थाना पुलिस के मुताबिक, आरोपी मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया गया है, फिर भी जांच की जा रही है। उसको हिरासत में ले लिया गया है। उससे मामले में पूछताछ भी की गई है। वहीं पुलिस ने हत्यारोपी सुशील को हत्या का मुकदमा दर्ज कर व आला ए कत्ल बरामद कर जेल भेज दिया है।

Similar News