इस जेल में 2 दिन में 100 से ज्यादा कैदी मिले कोरोना संक्रमित

शनिवार को जेल में कुल 76 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले शु्क्रवार को भी 27 कैदी पॉजिटिव पाए गए थे।

Update: 2020-09-26 10:06 GMT

फर्रुखाबाद। उत्तर पदेश की जेलों में तमाम ऐहतियात के दावों के बावजूद कोरोना के मामले बढ रहे हैं। जिले की फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में पिछले दो दिनों में ही 100 से अधिक कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हडकंम मचा है।

अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को जेल में कुल 76 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले शु्क्रवार को भी 27 कैदी पॉजिटिव पाए गए थे। जेल में बढ़ रहे कोरोना ने जेल प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ज्ञात रहे कि फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में इसकी क्षमता से दोगुने करीब 2200 से अधिक कैदी हैं। इसी कारण कैदियों के बीच संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। इसको लेकर लगातार कैदियों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा हैं. जेल प्रशासन इसलिए भी परेशान है की क्षमता से दुगने कैदी होने के कारण जेल बैरक में जगह नहीं बची है। संक्रमित मरीजों को रखना, उनके भोजन का प्रबंध करना, उनकी जांच कराना जेल प्रशासन के लिए चुनौती बनगया है।

Similar News