राम मंदिर के लिए देना होगा 5 करोड़ रुपए विकास शुल्क

70 एकड़ परिसर के लिए राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को छूट के बावजूद करीब पांच करोड़ विकास शुल्क जमा करना पडेगा।

Update: 2020-09-01 09:52 GMT

अयोध्या। रामजन्मभूमि में राम मंदिर समेत पूरे 70 एकड़ परिसर के लिए राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को छूट के बावजूद करीब पांच करोड़ विकास शुल्क जमा करना पडेगा।

अयोध्या-फैजाबाद विकास प्राधिकरण (एएफडीए) रामजन्मभूमि के विशालतम नक्शे के आकार-प्रकार को लेकर इसके विकास शुल्क के आकलन में जुटे हैं। सूत्रों का कहना हैं कि भवन उपविधि के प्रावधानों के अनुसार 472 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से कारपेट एरिया एवं 60 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से कवर्ड एरिया का विकास शुल्क देना होता है। नियमानुसार आकलन करें तो रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर दिए गए ले-आउट में कुल कारपेट एरिया दो लाख 74 हजार 110 वर्ग मीटर और कुल कवर्ड एरिया 13 हजार वर्ग मीटर है। ऐसे में कुल विकास शुल्क 12,32,43,920 बैठता है। चैरिटेबल संस्था होने के कारण इसे विकास शुल्क में 65 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

Similar News