आश्रम में ही साधु, शिष्या और बेटे की बेहरमी से हत्या
बुजुर्ग साधु, उनकी शिष्या और बेटे की बीती रात अज्ञात लोगों ने ईंटों से सिर कुचल कर निर्मम हत्या कर दी।;
हरदोई। मंगलवार सुबह हरदोई जिले के एक आश्रम में रह रहे बाबा, उनकी शिष्या व बेटे की निर्मम हत्या कर दी गई घटना को लेकर जिले में हडकंप मच गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले में टड़ियांवा कोतवाली क्षेत्र के गांव सेमरौली के मजरा कुआंमऊ में गांव के बाहर एक आश्रम में रहने वाले बुजुर्ग साधु, उनकी शिष्या और बेटे की बीती रात अज्ञात लोगों ने ईंटों से सिर कुचल कर निर्मम हत्या कर दी। संत हीरादास करीब 20 वर्ष से वह पैतृक जमीन पर आश्रम बनाकर रहते थे। उनकी शिष्या मीरादास और बेटा नेकराम भी उनके साथ रहते थे। सोमवार सुबह तीनों की लाशें आश्रम के कमरे में खून से लथपथ पडी मिलीं। आज सुबह लोगों ने तीनों के शव देखे तो गांव में सनसनी फैल गई। वहां भीड जमा हो गई तथा सूचना पर स्थानीय पुलिस के अलावा एसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए।