MUZAFFARNAGAR-शनिवार को विकास परखने आ रहे विशेष सचिव
जिले के विभागों में मची हलचल, जल जीवन मिशन, गौशाला और 50 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे भौतिक सत्यापन;
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने जिलों में विभिन्न योजनाओं में कराये गये विकास कार्यों को राज्य मुख्यालय के शीर्ष अधिकारियों के सहारे धरातल पर परखने के लिए एक बार फिर से कवायद की है। इसमें जिले में नामित किये गये नोडल अधिकारियों ने दौरे शुरू कर दिये हैं। मुजफ्फरनगर जनपद में नोडल अफसर बनाये गये विशेष सचिव शनिवार को अपने दो दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम पर आ रहे हैं। इसके लिए जिलाधिकारी के निर्देशन में सभी विभागों ने अपनी अपनी तैयारियों को शुरू कर दिया है।
गुरूवार को जिले के प्रशासनिक अफसरों से लेकर विभागीय अधिकारियों के कार्यालयों तक एक भारी हलचल मची नजर आई। सरकारी योजनाओें की अचानक सुध लेने के लिए अधिकारी व्यस्त नजर आये। बताया गया कि विकास परियोजनाओं को धरातल पर परखने के साथ ही उनका भौतिक सत्यापन और समीक्षा करने के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा मुजफ्फरनगर में नागरिक सुरक्षा एवं राजनीतिक पेंशन विभाग के विशेष सचिव मनोज कुमार राय को नोडल अधिकारी नामित किया है। एडीएम प्रशासन संजय कुमार सिंह ने बताया कि मुख्य सचिव के स्तर से जनपदों में बड़ी योजनाओं में हुए कामकाज को देखने के लिए जनपदों में वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को नोडल बनाया है। यहां पर विशेष सचिव मनोज कुमार राय 24 और 25 मई को भ्रमण पर आ रहे हैं। उनके द्वारा जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर नल, गौ आश्रय स्थल और 50 करोड़ रुपये से अधिक लागत की दो परियोजनाओं का भौतिक सत्यापन किया जायेगा। इसके लिए सभी विभागों को तैयारी करने के निर्देश दिये गये हैं। बता दें कि पहले जनपद में उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव गिरिजेश कुमार त्यागी को नोडल बनाया गया था, लेकिन विशेष परिस्थितियों के कारण उनको बदला गया।