फ्लाईओवर से कूदने वाले प्रेमी युगल के मामले में नया मोड़, इसे हत्या करार दिया गया - अंशु त्यागी
देवबंद में 2 दिन पहले फ्लाईओवर से कूदने वाले प्रेमी युगल के मामले में नया मोड़ आ गया। प्रेमिका की मौत के बाद त्यागी भूमिहार महासभा के राष्ट्रीय अंशु त्यागी ने इसे हत्या करार दिया है। अंशु त्यागी ने कोतवाली पहुंच कर कोतवाल साहब से इस मामले को लेकर बातचीत की। उन्होंने पूछा कि प्रेमी युगल को पुल से कूदने के लिए किसने उकसाया और उनकी कार पर गोली किसने चलाई। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस इन सवालों का कोई ठोस जवाब नहीं दे रही है और पुलिस द्वारा युगल के साथ गैंगस्टर जैसा बर्ताव किया गया। घटना में घायल हुए हर्षित त्यागी की स्थिति को लेकर भी चिंता जताई गई। अंशु त्यागी ने बताया की हर्षित की मां बहन का कोई पता नहीं है और उनके घर पर ताला लगा है। साथ ही अस्पताल में हर्षित से मिलने पर भी रोक लगी है।
त्यागी समाज ने पुलिस प्रशासन को 2 दिन का समय दिया है उनकी मांगे न मानी गई तो कोतवाली में आंदोलन की चेतावनी दी है। कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की। गौरतलब है कि मंगलौर चौकी क्षेत्र में दो दिन पहले एक प्रेमी युगल के ने 40 फीट ऊंचे फ्लाईओवर से छलांग लगाई थी इस घटना में प्रेमिका की मौत हो गई जबकि प्रेमी हर्षित त्यागी घायल हो गया था। हर्षित का इलाज जारी है