धनवान युवा की गुंडागर्दी, विशु तायल ने अब डंडे से पीटा

चर्चित उद्यमी का एक ओर अमानवीय कृत्य हुआ उजागर, कर्मचारी को नंगा कर पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल;

Update: 2025-05-21 11:05 GMT

मुजफ्फरनगर। अपने कारनामों के कारण अक्सर ही सुर्खियों में बने रहने वाले चर्चित युवा उद्यमी विशू तायल की पैसों के बल पर गुंडागर्दी खूब मशहूर हो रही है। अब एक बार फिर से सोशल मीडिया पर विशू तायल की दबंगई का एक वीडियो वायरल हुआ है। कुछ दिन पहले उन्होंने अपनी ही कंपनी के एक ड्राईवर को छुट्टी मांग लेने पर कार्यालय में पहले दोस्तों से पिटवाया और इसके बाद खुद अपने ही चेहरे पर थप्पड़ मारने के लिए उसको विवश किया। इस प्रकरण में पुलिस तक शिकायत पहंुची लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होने पर इस धनवान के हौसले और बुलंद हुए और अब फिर से एक कर्मचारी को नंगा कर डंडे से पीटने का वीडियो भी वायरल हुआ है। इसको लेकर भी लोगों में रोष बना नजर आ रहा है।


बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें युवा उद्यमी विशू तायल के सामने दो कर्मचारी खड़े हुए हैं। इनके साथ वो गाली गलौच करते हुए सुनाई दे रहे हैं। इनमें से एक कर्मचारी युवक की वो खुद अपने हाथों से शर्ट उतारकर फैंक देते हैं और इसके बाद हाथ में डंडा लेकर उसकी बेरहमी से पिटाई की जाती है। दोनों मजदूर खड़े हुए भयभीत नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद फिर से हंगामा मच गया है। इसको लेकर लोगों की प्रतिक्रिया भी देखने को मिली हैं। लोगों में युवा उद्यमी के आये दिन के ऐसे अमानवीय व्यवहार वाली वीडियो को लेकर रोष बना हुआ है। लोगों का कहना है कि योगीराज में बदमाशों की चूल हिलाकर रख देने वाला कानून और पुलिस भी इस युवा उद्यमी की पैसों के बल पर की जा रही गुंडागर्दी के आगे बेबस और खामोश नजर आती हैं। लोगों का कहना है कि विशू तायल ऐसी वीडियो को जानबूझकर वायरल करा रहा है, ताकि वो अपना भोकाल और दबंगता को समाज में साबित कर सके। कानून का राज कहने वाले सत्ता पक्ष के नेता भी गरीबों के मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न के साथ ही उनके साथ मारपीट के ऐसे अमानवीय कृत्यों को लेकर खामोश नजर आते हैं।


बता दें कि खुद को दबंग साबित करने वाला उद्यमी विशू तायल का एक ओर वीडियो कुछ दिन पहले वायरल हुआ था। इसमें वो दिखाई तो नहीं दे रहे थे, लेकिन उनकी आवाज साफ सुनाई दे रही थी। सामने खड़े कंपनी के कानपुर निवासी ड्राईवर को वो इस बात की सजा दे रहे हैं कि उसने छुट्टी मांग ली थी। वो बीस थप्पड़ लगाने को कहते हैं और फिर अपने दोस्त से भी पिटाई करवाते हैं। इस पर खूब हंगामा मचा। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत भी की, लेकिन नई मंडी पुलिस ने वीडियो कानपुर का होने की बात कहते हुए कार्यवाही से इंकार कर दिया, फिर विशू तायल की ओर से यह अफवाह फैलाई गई कि पीड़ित ने समझौता कर लिया है और कार्यवाही नहीं चाहता है, इसके अगले ही दिन ड्राईवर ने सामने आकर आरोप लगाया कि पैसों के बल पर विशू तायल ने पुलिस से की गई शिकायत को दबवा दिया और पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। अब ये ताजा वीडियो इस युवा उद्यमी की हरकतों का ताजा उदाहरण बना हुआ है और पीड़ित परिवार जिले के अफसरों की ओर देख रहे हैं कि गरीब होने पर वो उनके लिए क्या कार्यवाही करते हैं।

पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा ने अफसरों को दी चेतावनी

मुजफ्फरनगर। भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने श्री राम ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक विशु तायल के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए प्रशासन और सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि विशु तायल ने एक पिछड़े वर्ग के ट्रक ड्राइवर मनोज को बंधक बनाकर न केवल बेरहमी से पीटा, बल्कि तालिबानी शैली में उसे अपमानित भी किया और अब फिर से दो मजदूरों का उत्पीड़न करने की वीडियो सामने आई है।


मोहन प्रजापति ने एक प्रेस बयान में कहा कि विशु तायल ने ड्राइवर मनोज को पहले पीटा और फिर अपनी दबंगई दिखाते हुए उसे मजबूर किया कि वह खुद तायल को 50 थप्पड़ मारे। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी वायरल किया गया, जिससे पिछड़ा समाज आक्रोशित है। पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है, और यह झूठा प्रचार किया जा रहा है कि विशु तायल से समझौता हो गया है, जबकि मनोज अब भी न्याय की मांग कर रहा है। उन्होंने कहा कि यदि न्याय नहीं किया गया तो समाज आंदोलन के लिए सड़कों पर उतरेगा। 

Similar News