अफसरों के सामने भड़के किसान, नहीं होता शिकायतों का समाधान
मासिक किसान दिवस में किसान संगठनों के नेताओं ने रखी विभिन्न समस्या, जताया रोष;
मुजफ्फरनगर। किसानों की विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर बुधवार को आयोजित मासिक किसान दिवस के दौरान किसान संगठनों के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि यह आयोजन केवल कागजी खानापूर्ति तक सीमित हो गया है, यहां पर उठाई जाने वाली शिकायतों और समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया जाता है, पूरे माह में एक भी शिकायत का समाधान नहीं होता है। इसके साथ ही किसान नेताओं ने बिजली, पानी, अतिक्रमण और गन्ना भुगतान नहीं होने की शिकायतों को भी उठाया और समय से समाधान की मांग की है।
कलेक्ट्रेट स्थित चौधरी चरण सिंह सभा भवन में बुधवार को मासिक किसान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें अधिकारियों के सामने किसान संगठनों के नेताओं ने विभिन्न समस्याओं को उठाया। दतियाना में नलकूप पर हुई चोरियों के मामले में खुलासा नहीं होने पर रोष जताया गया। बागोवाली गांव में बस्ती के बीच खाली पड़ी तीन बीघा भूमि पर बड़ी संख्या में कूड़ा करकट पड़ा हुआ है और यहां पर ग्रामीण इस कूड़े में आग लगा देते हैं, जिससे धुआं होने से भारी परेशानी होती है। इसी कांव में विद्युत लाइन तीन साल पहले डाली गई थी, लेकिन एक छोटा सा टुकड़ा छोड़ दिये जाने से काफी संख्या में लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है।
इसके साथ ही पुरकाजी क्षेत्र में सिंचाई विभाग की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर एक कालोनी काटने के सम्बंध में भी कार्यवाही की मांग की गई है। खाईखेडी शुगर मिल के रास्ते पर काफी समय से मिल से निकलने वाले गंदे पानी का भराव होने और राखी डाले जाने की समस्या का समाधान कराने और गन्ना मूल्य के भुगतान से जुड़ी समस्याओं को उठाया गया। एडीएम प्रशासन संजय कुमार सिंह ने बताया कि किसान दिवस में आई विभिन्न समस्याओं को सम्बंधित विभागों को भेजा जा रहा है। समयावधि में ही समस्याओं के गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिये गये हैं। पूर्व में जो समस्याएं आई थी, उनके निस्तारण की रिपोर्ट भी मांगी गई है। किसान दिवस में एडीएम प्रशासन संजय सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, सीओ सिटी राजू कुमार साव, उप कृषि निदेशक, डीसीओ, भाकियू जिलाध्यक्ष नवीन राठी, राजू पीनना, समित मलिक सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी तथा किसान संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।