कानपुर- उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के घाटमपुर के साढ़ के लक्ष्मणखेड़ा गांव में धीरेंद्र पासी की हत्यारोपी पत्नी रीना प्रेमी सहित बचने के लिए बेहद शातिर चाल चलती रही, लेकिन पुलिस पूछताछ से वह टूट गई। पहले जहां एक भी मोबाइल न होने की बात रटती रही, फिर उसने दो मोबाइल होने की बात कबूल कर ली। एक मोबाइल साढ़ पुलिस ने घर से बरामद कर लिया है जबकि घटना के दो दिन बाद दूसरे मोबाइल को सिम सहित घर के पीछे बने तालाब में फेंकने की बात कबूली थी। मंगलवार दोपहर साढ़ पुलिस तालाब में रस्सी में चुंबक बांधकर मोबाइल की तलाश करती रही, लेकिन हाथ नहीं लगा। साढ़ प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि हत्या की आरोपी पत्नी रीना के घर से मिले मोबाइल में गूगल से डाउनलोड किए गए 55 पोर्न वीडियो गैलरी में मिले हैं। कई मोबाइल नंबर नेमकोड से सेव हैं। उसके प्रेमी भतीजे सतीश का भी मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। दोनों बरामद मोबाइल फोन से डिलीट वाइस मैसेज, फोटोग्राफ, वीडियो, कॉल रिकार्ड को रिकवर करने के लिए फॉरेंसिक लैब लखनऊ भेजा जा रहा है। तालाब का पानी निकलवा कर फेंके गए मोबाइल को भी बरामद करने का प्रयास करेंगे। प्रेमी की चाहत में पति को दर्दनाक मौत देने वाली शातिर पत्नी रीना ने घर के अंदर वाले बाथरूम के पाइप को प्लेट हटाकर कपड़े ठूंस कर बंद कर दिया था। मृतक धीरेंद्र की मां चंद्रावती समेत पड़ोस की महिलाओं ने बताया कि मंगलवार सुबह बाथरूम में पानी भरने से बंद पड़ी नाली को साफ किया गया तो घर के बाहर नाली में पानी के साथ खून भी बहता दिखा। पड़ोसियों ने इसकी जानकारी साढ़ पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे साढ़ प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार सिंह ने नाली और घर के अंदर बाथरूम का निरीक्षण किया और उसमें अभी पानी न डालने की हिदायत दी। मंगलवार दोपहर मृतक धीरेंद्र पासी के घर के पीछे तालाब में जब पुलिसकर्मी फेंके गए मोबाइल को ढूंढ रहे थे, उसी समय मृतक धीरेंद्र पासी की मां चंद्रावती आंखों में आंसू भरे बैठी दिखीं। उसके पास पड़ोस की महिलाएं भी मौजूद थीं। अमर उजाला से बात करते हुए बुजुर्ग मां चंद्रावती कहती है कि घटना की रात बहू रीना ने जल्दी खाना खवाय दीन्हेसि, खटिया बिछा के कूलरौ लगा दीन्हेसि। हम बहुरिया की चाल का भांपे न पाईन। जान जाती तो पूरी रात न सोउतिन। तौ हमार बउवा आज जीवित होत। अब बहुरिया का जीवनभर जेलय मा राखेव, आए न पावै। बात करते-करते बुजुर्ग मां फूट-फूट कर रोने लगी। जिसे पुलिसकर्मी ने समझाकर चुप कराया।