एम.जी. पब्लिक स्कूल में लर्निंग साइंस वाया स्टैण्डर्ड राइटिंग प्रतियोगिता आयोजित
प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग ने कहा कि बच्चों में विज्ञान शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए इस प्रकार के आयोजन बहुत जरूरी हैं।;
मुजफ्फरनगर। एम.जी. पब्लिक स्कूल में भारतीय मानक ब्यूरो शाखा देहरादून के तत्वाधान में लर्निंग साइंस वाया स्टैण्डर्ड राइटिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई, इसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग करते हुए विज्ञान विषय से संबंधित विविध विषयों पर सुंदर एवं तथ्यपूर्ण लेख प्रस्तुत कर अपनी ज्ञान प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
एम.जी. पब्लिक स्कूल में भारतीय मानक ब्यूरो शाखा देहरादून की ओर से विद्यार्थियों को राष्ट्रीय मानक निर्धारन की प्रक्रिया के साथ ही वस्तुओं के मानकीकरण के बारे में जागरुक करने के लिए एक विशेष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें भारतीय मानक ब्यूरो के रिसोर्स पर्सन के रूप में उपस्थित हुए श्री नीरज शर्मा का विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने स्वागत और अभिनंदन किया। प्रतियोगिता में विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग करते हुए विज्ञान विषय से संबंधित विविध विषयों पर प्रभावशाली तथ्यों के साथ अपने विचार प्रस्तुत किए। निर्णायक मंडल ने लेखों का मूल्यांकन मौलिकता, प्रस्तुति, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और भाषा की स्पष्टता के आधार पर किया।
https://www.facebook.com/share/p/1J5h86Kxkm/
भारतीय मानक ब्यूरो शाखा देहरादून से आये रिसोर्स श्री नीरज शर्मा ने बताया कि भारतीय मानक ब्यूरों भारत में राष्ट्रीय मानक निर्धारित करने वाली संस्था है। यह उपभोक्ता मामलों, खाद्य एवं सार्वजनिक वित्त मंत्रालय के अधीन कार्य करती है, उन्होंने हॉलमार्क, अनिवार्य रजिस्ट्रेशन, इको मार्क, मैनेजमेंट सर्टिफिकेशन स्कीम एवं आईएसआई मार्क के साथ ही विभिन्न प्रकार के लिंक एवं एप के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराते हुए विद्यार्थियों को जागरुक किया।
प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने कहा कि बच्चों में विज्ञान शिक्षा को प्रोत्साहित करने एवं विद्यार्थियों में लेखन कौशल को विकसित करने के लिए इस प्रकार के आयोजन बहुत जरूरी हैं। इस प्रकार के आयोजन से बच्चों की प्रतिभा निखरती है। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में विज्ञान विषय के प्रति रुचि जागृत करना, वैज्ञानिक दृष्टिकोण को विकसित करना तथा लेखन कौशल को बढ़ावा देना था। प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कक्षा-11 के तेजस्वी त्यागी और फारिया प्रथम, कक्षा-12 के आशु सिंह और कृष्णा मित्तल द्वितीय तथा कक्षा-11 के वल्लरी वशिष्ठ और सि(ि मित्तल तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में उत्तीर्ण बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अंत में रिसोर्स पर्सन श्री नीरज शर्मा को प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में स्टैण्डर्ड क्लब के मैंटोर श्री लोकेश शर्मा और श्रीमती दीपाली गोयल सहित समस्त स्टाफ का सराहनीय सहयोग मिला।