स्वच्छ भारत मिशन प्रशिक्षण में शामिल हुई चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप
लखनऊ में नगर विकास मंत्री एके शर्मा से की मुलाकात, मंत्री कपिल देव ने आवास पर किया सम्मानित;
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में नगरीय निकायों के चेयरमैन और नगर निगम के मेयर के दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ में किया गया। इस दौरान नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने भी इसमें प्रतिभाग करते हुए शहरों को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए विश्ेाष कार्यों पर चर्चा की और प्रशिक्षण प्राप्त किया। यहां उन्होंने नगर विकास मंत्री एके शर्मा से भी मुलाकात की और शहरी विकास के लिए राज्य सरकार की कार्ययोजना पर चर्चा की।
लखनऊ स्थित क्षेत्रीय पर्यावरण एवं अध्यक्षता केंद्र विश्वविद्यालय सभागार कक्ष में स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के अंतर्गत प्रदेश के निकाय चेयरमैन और निगम मेयर के लिए दो दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने भी प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि इस दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य शहरों में स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना, पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करना तथा स्थानीय निकायों और कर्मियों को मिशन के उद्देश्यों से जोड़ना था।
कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन, प्लास्टिक के उपयोग में कमी, स्वच्छता तकनीकों, तथा समुदाय आधारित भागीदारी के बारे में उपयोगी जानकारियाँ साझा की गई। साथ ही, प्रतिभागियों को व्यवहार में बदलाव लाने और हर नागरिक को इस अभियान से जोड़ने के लिए आवश्कय निर्णय लेने के लिए प्रेरित किया गया। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में चेयरमैनों के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारी, स्वयंसेवी संस्थाएं, सफाई कर्मचारी और जागरूक नागरिकों की सक्रिय भागीदारी रही। यह आयोजन ‘स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत’ के सपने को साकार करने की दिशा में एक प्रेरणादायक प्रयास रहा और सभी को स्वच्छ और सुंदर शहर के निर्माण में योगदान के लिए प्रेरित किया गया।
लखनऊ में चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप एवं वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप ने उत्तर प्रदेश सरकार के कौशल विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा मंत्री कपिल देव अग्रवाल के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की। यहां पर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी से भी भेंट का सौभाग्य प्राप्त हुआ। चर्चा के दौरान प्रदेश में संगठन की नीतियों, युवाओं के सशक्तिकरण और विकास योजनाओं को लेकर सकारात्मक संवाद हुआ। यहां मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप व गौरव स्वरूप को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
मंगलवार को चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने प्रदेश के नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा से उनके अवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान शहरी विकास, बुनियादी ढांचे, स्वच्छता, स्मार्ट सिटी मिशन और जनकल्याण से जुड़ी विभिन्न योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। चेयरपर्सन ने बताया कि नगर विकास मंत्री के मार्गदर्शन से शहर विकास के लिए कार्य करने की प्रेरणा मिली।
उन्होंने नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात से उनके कार्यालय पहुंचकर शिष्टाचार भेंट की और शहर के समग्र विकास, आधारभूत ढाँचे को सशक्त बनाने, और नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप भी साथ रहे।