यूपी में 23 सीनियर IAS अफसरों का तबादला: गोरखपुर, गाजियाबाद, प्रयागराज समेत 10 जिलों के डीएम बदले, देखें पूरी लिस्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश शासन ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए 23 सीनियर आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया है। इस फेरबदल में गोरखपुर, गाजियाबाद, प्रयागराज, बहराइच जैसे 10 प्रमुख जिलों के जिलाधिकारी बदले गए हैं।
राज्य सरकार की ओर से यह कदम प्रशासनिक दक्षता और सुशासन को बेहतर बनाने के लिए उठाया गया है। इसी क्रम में अयोध्या के मंडलायुक्त गौरव दयाल को गृह विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है, जबकि उनकी जगह पर राजेश कुमार को अयोध्या का नया मंडलायुक्त बनाया गया है।
क्यों बदले गए गोरखपुर डीएम?
गोरखपुर के जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश को हाल ही में PAC ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनी महिला रिक्रूट्स से जुड़े विवाद के बाद हटा दिया गया है। अब वे नोएडा के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी के रूप में नई जिम्मेदारी संभालेंगे। वे जून 2022 से गोरखपुर में डीएम पद पर कार्यरत थे।
देखे पूरी लिस्ट :