संविदा सफाई कर्मचारियों को स्थायी करे सरकारः दीपक गम्भीर
सफाई कर्मचारी संघ ने राज्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन, समस्याओं के समाधान की उठाई मांग;
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ के सहारनपुर मंडल प्रभारी दीपक गम्भीर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल को संविदा सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।
दीपक गम्भीर ने मंत्री को अवगत कराया कि वर्ष 2006 से लेकर अब तक संविदा सफाई कर्मचारी पूरे समर्पण और निष्ठा से कार्यरत हैं, लेकिन अभी तक उन्हें स्थायी नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि 19 वर्षों की सेवा के बावजूद किसी जनप्रतिनिधि ने इस विषय को गंभीरता से नहीं उठाया। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि राज्य की सभी नगर निकायों में कार्यरत संविदा सफाई कर्मचारियों को स्थायी किया जाए और उन्हें छठे वेतनमान की तरह सातवें वेतनमान का लाभ भी दिया जाए। साथ ही मौसम के अनुसार वर्दी, भविष्य निधि और साप्ताहिक अवकाश जैसी सुविधाएं शासनादेश के अनुसार सभी नगर निकायों में उपलब्ध कराई जाएं।
दीपक गम्भीर ने बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर की नगर पंचायतोंकृबुढ़ाना, सिसौली, शाहपुर, मीरापुर, भोकरहेड़ी, पुरकाजी और जानसठकृमें कार्यरत सफाई कर्मचारियों को इन बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा गया है, जबकि केवल मुजफ्फरनगर नगर पालिका और खतौली नगर पालिका में ही ये सुविधाएं दी जा रही हैं। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुधीर घामा वाल्मीकि, जिला महामंत्री गोपाल सुधाकर, महानगर अध्यक्ष गौतम राम, चरथावल महामंत्री सुनील सूद, नगर अध्यक्ष बुढ़ाना सोहनलाल, सफाई नायक मोहित, मुकेश बुढ़ाना, भोक्काहेडी नगर अध्यक्ष अरुण कुमार, अशोक कांगड़ा और आलीशान समेत अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।