विकास और विश्वास भाजपा सरकार की प्रतिबद्धताः कपिल देव

बुढ़ाना मोड़ पर पांच करोड़ के 20 एमवी क्षमता के नए विद्युत उपकेंद्र का मंत्री ने किया शिलान्यास, 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति का वादा;

Update: 2025-07-28 10:25 GMT

मुज़फ्फरनगर। शहरवासियों को निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में प्रदेश सरकार ने एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। बुढ़ाना मोड़ क्षेत्र में अत्याधुनिक विद्युत उपकेंद्र के निर्माण कार्य का शुभारंभ हुआ। इसके निर्माण के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देशों से स्थापित यह उपकेंद्र न केवल मौजूदा बिजली आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाएगा, बल्कि दर्जनों कॉलोनियों को 24 घंटे निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने में सहायक सिद्ध होगा।


प्रदेश सरकार में व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने सोमवार को शहर के बुढ़ाना मोड़ क्षेत्र में लगभग 5 करोड़ रुपये की लागत से बने 20 एमवी क्षमता वाले नए विद्युत उपकेंद्र के निर्माण कार्य का भूमि पूजन करते हुए विधिवत शुभारंभ किया। यह उपकेंद्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश और ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा की स्वीकृति के बाद बनवाया जा रहा है, जिसका शिलान्यास करने के दौरान मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से कार्य प्रगति और समयावधि के साथ ही गुणवत्ता और मानक के अनुसार निर्माण पूर्ण कराने पर चर्चा की।

Full View

इस अवसर पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि यह अत्याधुनिक उपकेंद्र क्षेत्रवासियों को 24 घंटे निर्बाध और स्थायी विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करेगा। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि शामली रोड स्थित पुराने उपकेंद्र को भी इस नए उपकेंद्र में स्थानांतरित किया जाएगा, जिससे खांजापुर, गौशाला, रामलीला टिल्ला, लद्दावला, प्रेमपुरी, कृष्णापुरी, खालापार, नुमाइश कैम्प, लक्ष्मण विहार समेत अनेक मोहल्लों को बेहतर बिजली आपूर्ति सुविधा मिल सकेगी। इस नई पहल से क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही विद्युत समस्याओं के समाधान की उम्मीद की जा रही है। मंत्री ने कहा कि यह सिर्फ एक उपकेंद्र नहीं, बल्कि विकास और विश्वास भाजपा सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में क्षेत्र में और भी बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ किया जाएगा। शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान भाजपा हनुमत मण्डल अध्यक्ष दीपक मित्तल, मण्डल महामंत्री राधे वर्मा, उपाध्यक्ष शलभ गर्ग, सभासद राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, मोहित मलिक, प्रशांत चौधरी, भाजपा नेता मनु प्रिय मजदूर, पूर्व मण्डल अध्यक्ष हरेंद्र पाल, भाजपा अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष अजय सागर, महामंत्री अमित सुधा, विद्युत विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Similar News