शहर को स्वच्छ, सुरक्षित बनाने में जनसहयोग जरूरीः मीनाक्षी स्वरूप
दो वार्ड की तीन कालोनियों में 57 लाख रुपये की लागत से तैयार पांच नवनिर्मित सड़कों का पालिकाध्यक्ष ने किया लोकार्पण;
मुजफ्फरनगर। नगर के विकास को नई गति देते हुए नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने आज दो वार्ड में शहर की तीन कालोनियों अम्बा विहार, अवध विहार और अग्रसैन विहार में 57 लाख रुपये की लागत से बनी पांच सड़कों का लोकार्पण किया और उन्हें जनता को समर्पित किया। उद्घाटन अवसर पर उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद् के पूर्ण क्षेत्र में स्वच्छता, आधारभूत ढांचे और सुविधाओं के विस्तार को लेकर लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि आने वाले समय में शहर की हर गली और मोहल्ले में साफ-सफाई और बेहतर सड़क सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी, जिससे नागरिकों को एक स्वच्छ, सुरक्षित और सुविधाजनक वातावरण मिल सके।
नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप द्वारा सोमवार को सभासद रजिया शाहिद आलम के वार्ड संख्या 43 के अन्तर्गत आने वाले मौहल्ला अम्बा विहार के मुख्य मार्ग के नव निर्माण को जनता को समर्पित किया। यहां पहुंचने पर सभासद पति शाहिद आलम ने पालिकाध्यक्ष का बुके देकर स्वागत किया। उन्होंने यहां पर मुख्य मार्ग का उद्घाटन किया। करीब 350 मीटर लंबा यह मुख्य मार्ग नगरपालिका द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत राज्य वित्त आयोग की धनराशि से दो हिस्सों में नाज प्रोविजन स्टोर से सतीश गोयल टिहरी वालों के आवास तक और मुस्तफा मस्जिद वाली गली से भोला जनरल स्टोर तक सीसी सड़क के रूप में निर्मित कराया गया है। इस पर पालिका द्वारा करीब 28 लाख रुपये का बजट खर्च किया गया है। उद्घाटन से पूर्व पालिकाध्यक्ष ने भ्रमण करते हुए सड़क निर्माण की गुणवत्ता को परखा और स्थानीय नागरिकों से भी मिलकर संवाद स्थापित किया।
इसके अलावा वार्ड 18 में सभासद ममता बालियान के साथ पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने राज्य वित्त आयोग के अन्तर्गत करी 29 लाख रुपये की लागत से तैयार तीन सीसी सड़कों का उद्घाटन किया। यहां सभासद के साथ स्थानीय नागरिकों ने पालिकाध्यक्ष का अभिनंदन कर सड़क निर्माण के लिए आभार व्यक्त किया। उद्घाटन अवसर पर भाजपा नई मंडी मंडल अध्यक्ष प्रवीण खेड़ा, नगर पालिका वार्ड के सभासद पति शाहिद आलम, सभासद ममता बालियान, मनोज वर्मा, राजीव शर्मा, सलीम, शौकत अंसारी, पूर्व सभासद विकल्प जैन, आशुतोष गुप्ता, जोंटी त्यागी, जूनियर इंजीनियर कपिल कुमार एवं लिपिक गोपाल त्यागी सहित समाजसेवी असद फारूकी, कासिम जिला पंचायत सदस्य, परवेज अहमद एडवोकेट, दानिश, रियाज एडवोकेट, आरिफ राणा, डाक्टर जुल्फिकार राव सहित सम्मानित नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।