MUZAFFARNAGAR---विवाहिता की संदिग्ध मौत पर हंगामा
भोपा क्षेत्र के गांव वजीराबाद में हुई घटना, पति-ससुर सहित तीन नामजद, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप;
मुजफ्फरनगर। भोपा थाना क्षेत्र के गांव वजीराबाद में विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मौत से एक दिन पहले ही मृतका अपने ससुराल वालों से चल रहे विवाद में सामाजिक पंचायत के बाद समाज के लोगों के कहने पर एक दिन पहले ही अपनी ससुराल आई थी। मृतका के परिजन ससुराल वालों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस ने पति सहित तीन ससुराल वालों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, वहीं मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ससुराल वाले हत्या किये जाने से इंकार कर दिया है।
छपार थाना क्षेत्र के गांव पेरई निवासी बबलू ने भोपा थाने पर तहरीर देकर बताया कि उसकी पुत्री अंजलि ;24द्ध की शादी वजीराबाद में शुभम कुमार से तीन वर्ष पूर्व हुई थी। शादी में हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया गया था। किन्तु पति शुभम, ससुर आनन्द कुमार व सास सुमन देवी मिले दहेज से संतुष्ट नहीं थे। अक्सर अंजलि को ताने देकर परेशान करते रहते थे और दहेज लाने के लिए उसका मानसिक उत्पीड़न व मारपीट करते रहते थे। ससुरालजनों से परेशान होकर अंजलि मायके आ गयी थी। बुधवार को समाज के गणमान्य व्यक्तियों के कहने पर अंजली को उसके परिजनों ने उसकी ससुराल भेज दिया गया था। इसी बीच बुधवार रात परिजनों को अंजलि की हत्या हो जाने की सूचना मिली। परिजन ने बताया कि वे वजीराबाद पहुंचे तो अंजलि को मृत अवस्था में पाया। दहेज के लालच में अंजलि की हत्या कर दी गई। सीओ देवव्रत वाजपेयी व थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव शर्मा ने घटना की जानकारी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अंजलि की मौत के मामले में उसके परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के आधार पर उसके पति, ससुर व सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सीओ ने कहा कि आरोपों को लेकर अभी जांच की जा रही है। जांच के बाद पुलिस कार्यवाही करेगी।