मुजफ्फरनगर। अपनी मखमली आवाज के जादू के सहारे देशवासियों के दिलों पर राज कर रहे युवा सिंगर मौहम्मद दानिश को आज नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के आवास पहुंचने पर सम्मानित किया गया। उन्होंने चेयरपर्सन के परिवार से मुलाकात की और इंडियन आइडल प्रोग्राम तक के सफर को बातों ही बातों में उनके साथ साझा भी किया। इस दौरान चेयरपर्सन ने उनकी गायकी की प्रशंसा करते हुए सफलता के लिए आशीर्वाद दिया। इसके अलावा मौहम्मद दानिश के अपने गृह जनपद पहुंचने पर उनके परिजनों और समर्थकों ने शहर में जुलूस के रूप में स्वागत किया।
बता दें कि मुजफ्फरनगर शहर के मौहल्ला लद्दावाला निवासी मौहम्मद दानिश इन दिनों मशहूर टीवी शो सोनी इंडियन आइडल के कंटेस्टेंट के रूप में अपनी आवाज का जादू बिखेर रहे हैं। इस उभरते सिंगर के रूप में मोहम्मद दानिश ने बड़ी पहचान बनाई है। वह आज पहचान के मोहताज नहीं रहे हैं। इंडियन आइडल के अलावा दानिश ने कई टीवी म्युजिक शो में प्रतिभाग करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
शुक्रवार को सिंगर मौहम्मद दानिश अपने परिजनों और समर्थकों के साथ जानसठ रोड स्थित मीका विहार में चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल के आवास पर पहुंचे। यहां पर चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने उन्हें सम्मानित किया गया और पालिकाध्यक्ष ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। इस मौके पर मोहम्मद दानिश द्वारा अपनी गायिका का बेहतरीन मुजाहिरा करते हुए अपनी आवाज में गाना भी सुनाया।
इस अवसर पर अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई और सभी से अपील की गई कि मुजफ्फरनगर के इस युवा को गायिकी के क्षेत्र में सफल बनाने के लिए सोनी लिव एप को डाउनलोड करके इंडियन आइडल का फिनाले जिताने में वोटिंग करते हुए मदद करें। दानिश की जीत मुजफ्फरनगर की जीत होगी। उन्होंने कहा कि दानिश के जीवन से दूसरे युवाओं को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। संसाधनों के अभाव में दानिश ने एक रास्ता तय करते हुए शिखर को छूने का काम किया। इस अवसर पर इंजीनियर अशोक अग्रवाल, उद्योगपति अभिषेक अग्रवाल, समाजसेवी गोहर सिद्दीकी, एसके बिट्टू एवं मोहम्मद दानिश के परिवार के सदस्य मौजूद रहे।
वहीं अपने गृह जनपद पहुंचने पर सिंगर मौहम्मद दानिश का यादगार स्वागत किया गया। दानिश के पक्ष में जनसमर्थन जुटाने के लिए शहर में जुलूस भी निकाला गया। इस रोड शो में दानिश शामिल रहा। कम्पनी बाग से शुरू हुआ यह रोड शो मीनाक्षी चौक, शिव चौक, रुड़की रोड, आबकारी रोड, चुंगी नम्बर दो होता हुआ लद्दावाला में दानिश के मकान पर जाकर समाप्त हुआ। इस रोड शो के सहारे लोगों से इंडियन आइडल रियलिटी शो में दानिश की जीत के लिए वोटिंग करने की अपील भी की गयी। उनके मामा वसी खैरी ने बताया कि दानिश एक बेहतरीन गायक होने के साथ ही अच्छा कंपोजर और संगीत निर्देशक भी है। वह अपने गानों का संगीत भी खुद ही तैयार करता है। दानिश जी-टीवी के रियलिटी शो सारेगामापा के साथ ही पीटीसी पंजाबी और द वाइस इंडिया रियलिटी सिंगिंग शो में भी अपनी आवाज का जादू बिखेर चुका है। उसे वर्सेटाइल सिंगर का खिताब भी मिल चुका है और उसके गाए गाने यू-ट्यूब पर भी छाए हुए हैं।