मुजफ्फरनगर । तितावी पुलिस ने तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ तीन अपराधी गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। तमंचा फैक्ट्री से 52 तमंचे व 70 जिंदा कारतूस भारी मात्रा में तमंचे बनाने के उपकरण बरामद किये गये। पुलिस के अनुसार विधानसभा चुनाव में हो सकते थे हथियार सप्लाई करने की तैयारी थी। एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता कर किया तमंचा फैक्ट्री का खुलासा करते हुए कहा कि मुखबिर की सूचना पर तितावी पुलिस ने जसोई के जंगल मे तमंचा फैक्ट्री पर छापामारी के दौरान तीन शातिर अपराधियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।