वन स्टॉप सेंटर प्रबंधक के खिलाफ जांच शुरू

डीएम कार्यालय पर पहुंचकर आरोप लगाये गये थे कि वन स्टॉप सेंटर की प्रबंधक पूजा द्वारा दीपा से नौकरी लगवाने के लिए नाम पर डेढ़ लाख रुपये हड़प लिए;

Update: 2025-05-05 09:26 GMT

मुजफ्फरनगर। वन स्टॉप सेंटर की मैनेजर पूजा नरूला की बढ़ती शिकायतों पर जिला अधिकारी उमेश मिश्रा ने संज्ञान लिया है। उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी को आरोपों के सम्बंध में जांच कर रिपोर्ट मांगी है। डीएम के आदेश पर जांच प्रारम्भ कर दी गई है।

शहर के मौहल्ला गंगारामपुरा की निवासी दीपा सहित तीन महिलाओं द्वारा विगत दिनों डीएम कार्यालय पर पहुंचकर आरोप लगाये गये थे कि वन स्टॉप सेंटर की प्रबंधक पूजा द्वारा दीपा से नौकरी लगवाने के लिए नाम पर डेढ़ लाख रुपये हड़प लिए और आज भी महिलाओं ने डीएम से मिलकर कार्यवाही की मांग की है। इनकीकी गई शिकायत पर डीएम नेडीपीओ को जाँच कर रिपोर्ट मांगी और वन स्टॉप सेंटर से पूजा नरूला को हटाये जाने के लिए भी कहा है। दीपा सहित महिलाओं ने सेंटर मैनेजर पर अवैध रूप से ब्याज पर पैसे चलाने का आरोप लगाया है।

इससे पहले भी वन स्टॉप सेंटर पर बाहरी युवक को सेंटर में युवती से मिलवाने के लिए फर्जी आधार कार्ड का मामला सामने आ चुका है, जिसमें एसएसपी ने सेंटर की पूरी चौकी सस्पेंड की थी, लेकिन सेंटर मैनेजर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। डीपीओ संजय कुमार ने बताया कि डीएम के निर्देश पर सेंटर मैनेजर पूजा नरूला पर लगे आरोपों को लेकर जांच प्रारम्भ कर दी गई है। इसके लिए कमेटी बनाई गई है, जो सभी आरोपों को जांच करेगी और जांच रिपोर्ट जल्द ही डीएम को सौंपी जायेगी।

Similar News