शराब पीने के बाद शोले फिल्म का वीरू बना युवक, टावर पर छडकर मचाया हंगामा
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फनगर के खतौली क्षेत्र मे एक शराबी युवक ने शराब पीने के बाद मोबाइल टावर के ऊपर छडकर अच्छा खासा हंमागा खडा कर दिया जिसको देखने के बाद लोगो को शोले फिल्म के वीरू की याद ताजा कर दी। इस नजारे को देखकर गांव वालों ने शराबी युवक को नीचे उतरने के लिए कहा तो वह नही माना, जिसके बाद उसके प्राण संकट मे देख गांव वालो ने पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। सूचना पाते ही मौके पर दौड़ी पुलिस युवक को उतारने के प्रयासों में जुट गई। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद भी घंटों तक पुलिस को नशे में धुत युवक को उतारने में सफलता नहीं मिल पाई।
बता दे कि यह मामला खतौली कोतवाली क्षेत्र के गांव कैलावडा कलां का है। जहां पर एक कल्लू नामक युवक ने दोपहर के समय जमकर शराब का सेवन किया जिसके बाद नशे मे अपने होश खोने के बाद वह सबसे ऊंची चोटी पर पहुंचकर उसने चिल्लाना शुरू कर दिया। युवक को देखकर मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई और उन्होंने उसे नीचे उतारने के हर संभव प्रयास किए। लेकिन उसने किसी की बात नहीं मानी। ग्रामीणों की ओर पर जब पुलिस को सूचना दी गई तो इलाके की पमनावली चौकी इंचार्ज सुधीर कुमार पुलिस फोर्स को साथ लेकर गांव में पहुंचे और मोबाइल टावर के ऊपर चढ़े युवक को नीचे उतारने का प्रयास किया। कड़ी मशक्कत के बाद भी युवक टावर के नीचे नहीं उतर सका है।