मीरापुर। गत दिनो मीरापुर मे अपने खेत मे काम करने वाले किसान ऋषिपाल की हत्या करने वाले शातिर हत्यारे को मीरपुर पुलिस ने दबोच कर जेल भेज दिया है। बता दे कि दिनांक 17-05-2022 को थाना क्षेत्र मीरापुर में अभियुक्त विक्की उर्फ कौशेन्द्र खेत पर बैठकर शराब पी रहा था। ऋषिपाल अपने खेत में पानी लगा रहा था। जहां पर दोनों में खेत की मेढ को लेकर झगड़ा हो गया था, जिसके चलते शातिर अभियुक्त विक्की उर्फ कौशेन्द्र ने ऋषिपाल के साथ मारपीट, गाली/गलौंच करने के बाद ऋषिपाल का गला दबाकर हत्या कर दी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना मीरापुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। आज दिनांक 19-05-2022 को थाना मीरापुर पुलिस द्वारा हत्यारे अभियुक्त विक्की उर्फ कौशेन्द्र पुत्र जयराम निवासी ग्राम बटावली थाना बहसूमा, मेरठ को नगला खेपड़ पुल से गिरफ्तार कर लिया जिसके पास से 01 फावड़ा, 04 पाउच खाली देशी शराब के बरामद किए गए है।