रवा राजपूत समाज की एकता व उन्नति को लेकर याहियापुर में हुई महत्वपूर्ण बैठक

Update: 2025-07-05 14:34 GMT

खतौली। समाज की एकता ही उसकी सबसे बड़ी शक्ति है और सेवा ही परम धर्म—इन्हीं उद्देश्यों को लेकर आर्यावर्त रवा राजपूत एकता एवं सेवा समिति, मुजफ्फरनगर के तत्वावधान में ग्राम याहियापुर स्थित समिति के महासचिव अभिषेक रवा राजपूत के निवास स्थान पर एक अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक में समाज के अनेक ज्वलंत मुद्दों और चुनौतियों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) के जिला अध्यक्ष ठाकुर नीरज सिंह ने भी बैठक में भाग लिया और संगठन व समाज से जुड़ी अपनी बात साझा की। उन्होंने कहा कि समाज को जागरूक करना और संगठित प्रयासों द्वारा बुराइयों का उन्मूलन आवश्यक है। बैठक में समाज में बढ़ते मानसिक तनाव व विवाह-विच्छेद जैसी समस्याओं पर सामाजिक स्तर पर समाधान खोजने की जरूरत बताई गई, मृत्यु उपरांत ब्रह्मभोज को सादगी और मर्यादा से सम्पन्न करने के लिए सामूहिक सहमति बनी, विवाह की उचित आयु (24-25 वर्ष) को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया, आगामी जातिगत जनगणना में "रवा राजपूत" नाम से विशिष्ट पहचान दर्ज कराने के लिए ठोस रणनीति पर चर्चा हुई, युवाओं में नशाखोरी और सामाजिक बुराइयों को रोकने के लिए मार्गदर्शन और जनजागरूकता की पहल पर बल दिया गया, समाज को संगठित एवं सशक्त बनाने के लिए भविष्य में और बैठकों की आवश्यकता पर भी सहमति बनी, बैठक में समाज के अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहें। गुलजारीलाल अध्यक्ष, ग्राम सठेड़ी एवं कुलदीप कुमार मीडिया प्रभारी ने बैठक को सफल बनाने में विशेष भूमिका निभाई। बैठक के अंत में समिति द्वारा सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया और समाजहित में एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प दोहराया गया। बैठक में जगदीश आर्य एडवोकेट, डॉ रविंद्र सिंह जादौन, राधे प्रणामी सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

Similar News