जितेंद्र दीक्षित को पुण्य तिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित

सभा में तमाम लोगों ने पत्रकारिता और सामाजिक जीवन में जितेंद्र दीक्षित के योगदान को याद करते हुए कहा उन्होंने पत्रकारिता को धर्म की तरह पालन किया और निरपेक्ष पत्रकारिता का उदाहरण पेश किया।;

Update: 2021-03-16 10:50 GMT

मुजफ्फरनगर। दिवंगत पत्रकार जितेंद्र दीक्षित की पुण्य तिथि पर आज उन्हें श्र(ांजलि देने बडी संख्या में समाज के विभिन्न वर्गों के लोग जुटे।

समाजवादी पार्टी नेता राकेश शर्मा के आवास पर आयोजित इस सभा में तमाम लोगों ने पत्रकारिता और सामाजिक जीवन में जितेंद्र दीक्षित के योगदान को याद करते हुए कहा उन्होंने पत्रकारिता को धर्म की तरह पालन किया और निरपेक्ष पत्रकारिता का उदाहरण पेश किया। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, पूर्व सांसद राजपाल सैनी, पूर्व विधायक अनिल कुमार, राजीव गर्ग, कांगे्रस नेता उमादत्त शर्मा व सुधीर शर्मा, त्रिलोचन सिंह गंभीर, पंडित अवध राज आचार्य, अमलेश शर्मा, हरेंद्र शर्मा, शिशु प्रधान, )षिराज राही, रणबीर सैनी, सोराज सिंह, आदि मौजूद रहे। संचालन बीबी अरोरा ने किया। राकेश शर्मा ने उन्हें अपना आदर्श बताते हुए कहा कि जल्द ही उनकी याद में बडा आयोजन अगले साल किया जाएगा।

Similar News