व्यक्तिगत चित्रण कार्यशाला का आयोजन

Update: 2024-04-30 14:38 GMT

खतौली । कुंद कुंद जैन डिग्री कॉलेज खतौली के चित्रकला विभाग द्वारा नई शिक्षा निति के अन्तर्गत बीए एवं एमए चित्रकला के विद्यार्थियों के प्रयोगात्मक एवं बौद्धिक उन्नयन क लिए एक दिवसीय ‘‘व्यक्ति चित्रण’’ कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमें सहारनपुर से स्वतंत्र कलाकार शिवानी ने विभागाध्यक्षा प्रोफेसर नीतू वशिष्ठ का पोट्रेट बनाकर दिखाया। प्रोफेसर नीतू वशिष्ठ ने बताया कि स्वतंत्र कलाकर शिवानी तीन बार नैट पास कर चुकी है और प्रतिभाशाली है। विद्यार्थियों को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। प्रोफेसर अरविन्द कुमार ने कहां कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में रूचि एवं उत्साह जगाते है इसलिए ऐसी कार्यशाला का आयोजन होते रहना चाहिए। डा विपिन कुमार बंसल एवं आशीष जैन ने शिवानी के पोट्रेट की प्रशंसा की। प्राचार्या प्रोफेसर रीना ने शिवानी की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को अधिक से अधिक कक्षाओं में आने का आग्रह किया। कार्यशाला का संचालन चित्रकला विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर नेहा गुप्ता ने किया। 

कार्यक्रम में डाॅ रीचा जैन, श्विकास जैन, डाॅ विशु, दिव्या शर्मा, रजत गुप्ता, मुकुल जैन उपस्थित रहे।

Similar News