पुलिस ऐसा काम कर रही, अब हाथ-पांव जोड़कर भी भाजपा को नहीं मिलेंगे वोट
असलहा तस्करी केस की एफआईआर में नाम आने पर भाजपा नेता अमित राठी ने खोला मोर्चा, कहा-योगीराज में तानाशाही बनी पुलिस;
मुजफ्फरनगर। भोपा पुलिस द्वारा पिछले दिनों अवैध हथियार तस्करी का मामला खोलते हुए कुछ युवाओं को इसमें हथियार तस्करी करने के आरोप में गिरफ़्तार किए जाने को लेकर गुरूवार को भोकरहेड़ी लकसर मार्ग पर स्थित महर्षि दयानन्द सरस्वती शिशु मंदिर आर्य समाज भवन में सर्वखाप पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में सर्वखाप और सर्वसमाज के सैकड़ों लोग शामिल हुए और भोपा पुलिस की कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी गई कि यदि पुलिस ने इन युवकों के खिलाफ गैंगस्टर या दूसरी कोई कार्यवाही की तो हजारों लोग थाने का घेराव करेंगे। इस महापंचायत में भाजपा नेता अमित राठी भी शामिल रहे और अपनी ही सरकार में विपक्ष की बात को सही ठहराते नजर आये। कहा कि अब तो विपक्ष वालों की बात ही सही लग रही है, कि योगीराज में पुलिस तानाशाह हो गई।
महापंचायत के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत में भाजपा नेता अमित राठी ने बताया कि भोपा पुलिस द्वारा असलहा गिरोह दर्शाकर निर्दोष छात्रों को जेल भेजा गया है। पहली बार पुलिस ने निर्दोषों का भविष्य खराब करने की साजिश है। कहा कि यह गुडवर्क दिखाने की हड़बड़ी में पुलिस ने गलत कार्यवाही की है। पुलिस की तानाशाही का यह खेल है। पुलिस के कारनामों से भाजपा को नुकसान हो रही है। उन्होंने कहा कि पहले भाजपा के नाम से ही वोट मिल जाया करते थे, लेकिन अब पुलिस के कारनामे ऐसे हो गये कि हाथ पांव जोड़कर भी भाजपा को वोट नहीं मिल पाते हैं। अधिकारी हमारी सरकार में अपनी मनमानी कर रहे हैं, जनता के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमने अपने शीर्ष नेतृत्व से भी प्रकरण में एक दल भेजकर जांच कराने का आग्रह भी किया। उन्होंने कहा कि जनपद के कई नेताओं, जनप्रतिनिधियों ने इसमें सिफारिश की, लेकिन पुलिस ने किसी की नहीं सुनी और यही कारण है कि मेरा नाम इसमें शामिल किया गया है। अब खुद एसएचओ कह रहे हैं कि वो इस गुडवर्क में शामिल ही नहीं रहे। 15 अगस्त को रोटी-पानी का इंतजाम कर भोपा थाने का घेराव करेंगे और वहीं पर 10 हजार से ज्यादा लोग गिरफ्तारी देंगे।
महापंचायत में अंर्राष्ट्रीय संत महासभा के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय सामाजिक संस्था के अध्यक्ष मनीष चौधरी ने कहा कि पुलिस ने कुछ निर्दोष बच्चों को हथियार तस्कर गिरोह के सदस्य के रूप में दिखाकर उनको फंसाने का काम किया है। यह युवाओं का भविष्य बर्बाद करने की एक साजिश है। पुलिस ने जिन 16 आरोपियों को इस प्रकरण में अभी तक जेल भेजा है, उनमें निर्दोषों की हम रिहाई की मांग कर रहे हैं। इनमें अनेक बच्चे कई प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारियों में जुटे हुए थे, जिन्हें अवैध असलाह के सौदागर बनाकर पुलिस ने गलत काम किया है। पूरे समाज में पुलिस की इस कार्यवाही से रोष बना हुआ है। कहा कि यह केवल एक सांकेतिक प्रदर्शन था। यदि पुलिस ने निष्पक्ष जांच कर निर्दोषों को नहीं छोड़ा तो 15 अगस्त के दिन भोपा थाने पर ही सर्वसमाज के लोग धरना देकर ध्वजारोहण करेंगे।
महापंचायत में सीओ भोपा रविशंकर और थाना प्रभारी भोपा भी पहुंचे। सर्वखाप और सर्वसमाज की ओर से सीओ को एक ज्ञापन दिया गया, जिसमें निर्दोष जेल भेजे गये युवकों की जल्द रिहाई का प्रबंध करने, गैंगस्टर नहीं लगाने की मांग करते हुए चेतावनी दी गई कि यदि पुलिस ने मांग पूरी नहीं की तो 15 अगस्त को भोपा थाने का घेराव कर धरना दिया जायेगा। इस पंचायत की अध्यक्षता वीरपाल मास्टर ने की तथा संचालन सराहवत खाप के मुखिया संजीव सेहरावत और अंतर्राष्ट्रीय संत महासभा के महामंत्री अजय शास्त्री ने संयुक्त रूप से किया। महापंचायत में मुख्य रूप से संजीव सिंह सहरावत खाप चौधरी सहरावत खाप उत्तर प्रदेश, चंद्रवीर सहरावत जिला खाप चौधरी, वीर मास्टर जी प्रदेश संयोजक, अश्विनी सहरावत, मोनू सहरावत, बॉबी सहरावत, गोपाल दास महाराज, अजय कृष्ण शास्त्री सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।