बिजनौर में बाढ़-मंत्री कपिल देव ने वीसी के माध्यम से की आपात बैठक

बिजनौर में बाढ़ की स्थिति गंभीर होने पर प्रभारी मंत्री ने दिए राहत व बचाव कार्यों में तेजी के निर्देश;

Update: 2025-08-07 06:58 GMT

मुजफ्फरनगर। जनपद बिजनौर में देर रात्रि आई बाढ़ की गंभीर स्थिति को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार सक्रिय हो गई है। प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जनपद प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी बिजनौर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं अन्य संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आपात बैठक कर राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।


बिजनौर जनपद के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपनी ही कार से वीसी करते हुए बिजनौर जनपद के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित राहत पहुंचाई जाए, प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जाए, तथा जलमग्न इलाकों में नावों और राहत दलों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने विशेष रूप से भोजन, शुद्ध पेयजल, स्वास्थ्य सेवाएं और अन्य आवश्यक सुविधाएं सुचारू रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि कंट्रोल रूम को 24Û7 सक्रिय रखा जाए, संवेदनशील क्षेत्रों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की तैनाती की जाए, तथा सभी विभाग किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट मोड पर रहें।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हर संकट की घड़ी में आमजन की सुरक्षा को सर्वाेपरि मानते हुए सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित किए जा रहे हैं। सरकार की ओर से यह स्पष्ट संदेश दिया गया है कि किसी भी हाल में राहत एवं बचाव कार्यों में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चौहान, विधायक अशोक राणा, सुशांत सिंह एवं ओम कुमार भी वर्चुअल माध्यम से शामिल रहे। 

Similar News