कृष्णगोपाल मित्तल ने डीएम-एसएसपी को किया सम्मानित
व्यापार संगठन की टीम ने कावड़ मेला सकुशल संपन्न कराने के लिए अधिकारियों का किया अभिनंदन;
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष, मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल के नेतृत्व में प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह, अध्यक्ष संयुक्त व्यापार संघ संजय मिश्रा, जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी, अध्यक्ष सर्राफा एसो पवन वर्मा, जिला महामंत्री विशाल जैन, प्रदेश युवा उपाध्यक्ष तरुण मित्तल, जिला युवाध्यक्ष विजय प्रताप, जिला युवा महामंत्री भूपेंद्र गोयल, नगर उपाध्यक्ष उदित किंगर द्वारा मुजफ्फरनगर में कावड़ मेला सकुशल संपन्न कराने उपरांत मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, एसएसपी संजय कुमार, एडीएम गजेन्द्र कुमार, ए डी एम संजय कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट पंकज राठौड़, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, एसपी क्राइम इंदु सिद्धार्थ, एसपी ट्रैफिक अतुल चौबे, एसपी आदित्य बंसल, सीओ सिटी राजकुमार साव एवं शहर कोतवाल उमेश रोरिया, थानाध्यक्ष सिविल लाइन दिनेश चंद्र, थानाध्यक्ष नई मंडी आशुतोष कुमार को प्रशस्ति पत्र भेंट कर एवं पटका पहनाकर सम्मानित किया गया,
प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि हरिद्वार से गंगा जल लेकर करोड़ों की संख्या में मुजफ्फरनगर से होकर गुजरे शिव भक्तों एवं कुंभ की तरह कावड़ मेला मुजफ्फरनगर में सकुशल संपन्न कराने पर व्यापार संगठन के समस्त पदाधिकारियों एवं नगर के समस्त व्यापारियों की ओर से प्रशासन का सम्मान कर रहे हैं एवं इसी के साथ-साथ नगर के समाजसेवियों, पुलिस मित्रों एवं वॉलियंटर्स का भी आभार व्यक्त करते हैं कि सभी के द्वारा शिव भक्तों की स्वागत, सेवा एव प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर विशाल कावड़ मेले को सकुशल संपन्न कराया जा सका। इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं।