MUZAFFARNAGAR-दो सभासदों ने कब्जाई पालिका की भूमि

एक प्रकरण में पालिका ने सभासद का कब्जा हटवाया, दूसरे प्रकरण में समिति गठित करने की तैयारी;

Update: 2025-08-08 10:46 GMT

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् में भ्रष्टाचार में भी पूरी तरह से साम्प्रदायिक भाईचारा निभाया जा रहा है। दो सभासदों ने नगरपालिका की भी जमीन पर अपना कब्जा कर लिया। मामले में शिकायत हुई तो पालिका प्रशासन भी नींद से जागा और एक प्रकरण में पालिका के संपित्त विभाग ने भूमि को कब्जा मुक्त करते हुए सभासद का ताला तुड़वाकर अपना ताला डाल लिया तो दूसरे प्रकरण में अंतर विभागीय समिति का गठन करते हुए अपनी भूमि वापस पाने की तैयारी कर ली गई है।

नगरपालिका परिषद् की संपत्ति पर लगातार कब्जे के मामले सामने आते रहे हैं। ऐसा ही प्रकरण पिछले कुछ दिनों से चर्चाओं में इसमें दो सभासदों जिसमें एक हिन्दू बस्ती और दूसरी मुस्लिम बस्ती से हैं, पर पालिका की ही भूमि को कब्जाने के आरोप सामने आये। शिकायत हुई और पालिका प्रशासन ने जांच कराई तो यह मामले सही साबित हुए।

बताया गया है कि वार्ड 27 के अन्तर्गत मीनाक्षी चौक के पास नगरपालिका के क्वार्टर हैं, यहीं पर पालिका की भूमि भी पड़ी है, जिस पर कुछ निर्माण भी है। इसी भूमि पर एक सभासद ने अपना कब्जा स्थापित करने के लिए दरवाजा लगाया और ताला डाल लिया, जबकि भूमि नगरपालिका की संपित्त है। मामले में शिकायत हुई तो ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह के आदेश पर संपत्ति विभाग ने भागदौड़ कर जांच की, जिसमें शिकायत सही साबित हुई और पालिका भूमि पर सभासद का कब्जा पाया गया। विभाग ने रिपोर्ट दी तो पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के आदेश पर ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने संपत्ति से सभासद को कब्जा हटवाया और टीम को भेजकर सभासद का ताला तुड़वाकर पालिका का ताला लगवाते हुए संपत्ति अपनी निगरानी में ली गई।

इसके साथ ही रुड़की रोड पर पुलिस चौकी के पास वार्ड 32 के अन्तर्गत भी नगरपालिका की संपत्ति पर एक सभासद के द्वारा कब्जा कर अपना कार्यालय तक बना लिया गया। इसमें शिकायत के बाद पालिका प्रशासन ने जांच की। पहले तो अज्ञात के खिलाफ नोटिस चस्पा किया गया, लेकिन जांच में सभासद का नाम सामने आने पर नोटिस जारी कर पालिका की भूमि पर अवैध कब्जा छोड़ने के लिए कहा गया। इसमें सभासद ने उक्त भूमि को अपनी बताते हुए जवाब दिया है कि उस पर वो 12 साल से काबिज हैं। मामला पेचीदा हुआ तो ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह के आदेश पर संपत्ति विभाग ने इसमें कानूनी सलाह ली और अब कानून के रास्ते ही अपनी भूमि को सभासद से कब्जामुक्त कराने की तैयारी है।

पालिका के संपत्ति विभाग के प्रभारी अधिकारी सहायक अभियंता निर्माण नैपाल सिंह ने बताया कि दो स्थानों पर पालिका की अचल संपत्ति पर अवैध कब्जे की शिकायत मिली थी। मीनाक्षी चौक के पास वाली संपत्ति से अवैध कब्जा हटवाकर उसको अपनी निगरानी में ले लिया गया है, जबकि रुड़की चुुंगी के पास वाली संपत्ति को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के लिए जांच की गई। इसमें पाया गया है कि यहां पर पालिका के द्वारा भूमि पर शौचालय का निर्माण कराया गया था। इसी को एक सभासद के द्वारा कब्जाया गया है। यहां पर गेट और अन्य निर्माण कर कार्यालय बनाया गया है। इस मामले में ईओ के निर्देश पर अधिवक्ता से विधिक राय ली गई है। उसके अनुसार राजस्व विभाग और पालिका के संपत्ति तथा निर्माण विभाग से संयुक्त टीम बनाकर कार्यवाही की जायेगी। रक्षाबंधन के बाद कब्जा हटवाने की पूरी तैयारी की गई है। 

Similar News