मुजफ्फरनगर में पुलिस और शातिर चोरों के बीच मुठभेड़

कुख्यात चोर जोगिंदर घायल, साथी विकास फरार, चोरी की बाइक और तमंचा बरामद;

Update: 2025-08-09 08:41 GMT

मुजफ्फरनगर। एसएसपी संजय वर्मा के निर्देशन में जानसठ कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार देर रात पुलिस और शातिर चोरों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस की गोली से कुख्यात चोर जोगिंदर उर्फ जोगी घायल हो गया। उसका साथी विकास अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

पुलिस ने घायल बदमाश को हिरासत में लेकर इलाज के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से एक तमंचा, कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। जानसठ पुलिस को सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल पर क्षेत्र में घूम रहे हैं। पुलिस ने तुरंत नाकेबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया।

रात करीब 1 बजे संदिग्धों को रोकने की कोशिश की गई। उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। इसमें जोगिंदर के पैर में गोली लगी और वह गिर गया। उसका साथी विकास मौके का फायदा उठाकर भाग निकला। पुलिस के अनुसार, घायल बदमाश जोगिंदर उर्फ जोगी एक शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ लूट, चोरी और डकैती के डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। हाल ही में गाजियाबाद में दो मोटरसाइकिल चोरी के मामले में भी वह वांछित था। जानसठ सीओ यतेंद्र नागर ने बताया कि जोगिंदर को इलाज के बाद जेल भेजा जाएगा। फरार बदमाश विकास की तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं। क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है और चोरी की अन्य घटनाओं में संलिप्तता की जांच की जा रही है।

Similar News