आईपीएस सिद्धार्थ के. मिश्रा बने सीओ सिटी, मंडी से फुगाना गई रूपाली राय
एसएसपी संजय वर्मा ने किया पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई सीओ के कार्यक्षेत्र बदले;
मुजफ्फरनगर। जनपद में प्रशिक्षु आईपीएस के तैनात होने के कारण कई पुलिस उपाधीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। पुलिस विभाग के सर्किल ढांचे में फेरबदल करते हुए एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने सीओ सिटी, मंडी और सदर के साथ ही कई क्षेत्राधिकारियों के कार्यक्षेत्र बदल दिए, जिससे जिले की कानून-व्यवस्था में नई रणनीति के संकेत मिले हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जिले में कई क्षेत्राधिकारियों (सीओ) के कार्यक्षेत्रों में बदलाव करते हुए नई नियुक्तियां की हैं। आदेश के तहत प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी एएसपी सिद्धार्थ के. मिश्रा को सीओ सिटी नियुक्त किया गया है, वो सीओ लाइन के साथ ही वीआईपी सुरक्षा, डायल-112, कचहरी सुरक्षा के साथ ही रक्तदान शिविरों के आयोजन के नोडल अधिकारी के रूप में भी कार्य करेंगे।
एसएसपी ने फुगाना सर्किल में तैनात सीओ ऋषिका सिंह को सीओ ट्रैफिक, अपराध और कार्यालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है, इसके अतिरिक्त उनको सर्विलांस सैल, एंटी एक्सटोर्सन सैल, मिशन शक्ति, महिला ऐच्छिक ब्यूरो, डीसीआरबी, जनप्रतिनिधियों के पत्रों के निस्तारण, पूर्वात्तर राज्य व जम्मू कश्मीर के छात्रों की समस्याओं के निस्तारण सहित अन्य दायित्व भी सौंपे गये हैं। वहीं, सीओ सिटी राजू कुमार साव को नई मंडी सर्किल का प्रभार के साथ ही बैंकों की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों के व्यवस्थापन की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। नई मंडी सीओ रूपाली राव को सीओ फुगाना बनाया गया है। सीओ भोपा डॉ. रवि शंकर मिश्रा को सीओ सदर की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि सीओ सदर देवव्रत वाजपेई का स्थानांतरण कर उन्हें भोपा सर्किल भेजा गया है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि यह बदलाव पुलिसिंग को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से किए गए हैं, ताकि कानून-व्यवस्था को मजबूत किया जा सके और जनता को बेहतर सेवा मिल सके।