मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर पुलिस ने तीन शातिर चोरो को स्क्रेप से भरे ट्रक सहित दबोच लिया है। जानकारी के मुताबिक यह स्क्रेप सहारनुपर के व्यापारी का था। जिसको तीन शातिर चोरो को देवबंद निवासी व्यापारी को डिलिवर करना था, परंतु चोरो ने माल खपाने की नियत से बीच रास्ते मे अपना फोन बंद कर लिया। जिससे व्यापारी परेशान हो गया और नगर कोतवाली मे मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमे त्वरित कार्यावाही करते हुए नगर कोतवाली पुलिस ने तीन शातिर चोरो को सूजड़ु कट के पास से स्क्रेप से भरे ट्रक सहित दबोच लिया। जिसमे करीब 10 टन स्क्रेप लोड है।शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा के अनुसार 9 अप्रैल को सहारनपुर जनपद के देवबंद निवासी व्यापारी बशारत पुत्र शमशाद ने बिहार से 10 टन स्क्रेब खरीद कर ट्रक में लोड कराया था। इसके लिए उसने ट्रक चालक फुरकान निवासी दक्षिणी खालापार के खाते में करीब 20 हजार रुपये भाड़े के एडवांस के रूप में ट्रांसफर भी कर दिये थे। ट्रक माल लोड कर चला था, लेकिन रास्ते में व्यापारी बशारत ने माल की डिलीवरी न होने से परेशान होकर 4 जून को शहर कोतवाली में अमानत में खयानत का आरोप लगाते हुए फुरकान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था।
प्रभारी निरीक्षक शहर कोतवाली आनंद देव मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सूजड़ु कट से रविवार को आरोपित फुरकान पुत्र इकबालए मुल्ला निवासी पुत्र इस्माईल निवासी सूजड़ु तथा नौशाद पुत्र यामीन निवासी कांधला को दबोच लिया। उन्होंने बताया कि आरोपितों से 10 टन स्क्रेब सहित ट्रक भी बरामद कर लिया गया है। बताया कि आरोपित स्क्रेब लेकर बिहार से चले थेए लेकिन उन्होंने वहलना से कुछ दूरी पहले ट्रक लाकर खड़ा कर लिया था। पीड़ित व्यापारी उनको फोन कर रहा था, लेकिन कुछ दिन बाद आरोपित ने मोबाईल भी बंद कर लिया था।
व्यापारी बशारत ने माल की डिलीवरी न होने से परेशान होकर 4 जून को शहर कोतवाली में अमानत में खयानत का आरोप लगाते हुए फुरकान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। प्रभारी निरीक्षक शहर कोतवाली आनंद देव मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सूजड़ु कट से रविवार को आरोपित फुरकान पुत्र इकबाल, मुल्ला निवासी पुत्र इस्माईल निवासी सूजड़ु तथा नौशाद पुत्र यामीन निवासी कांधला को दबोच लिया।