आईसीएसई बोर्ड में इंटर में प्रज्ञा अहलावत, हाई स्कूल में रविकांत ने किया टॉप

Update: 2024-05-06 15:07 GMT

 खतौली। सोमवार को काउंसिल फार इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन आईसीएसई का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। जिसमें छात्र-छात्राओं ने अच्छे अंक प्राप्त कर अपने स्कूल तथा परिवार का नाम रोशन किया। छात्रा प्रज्ञा अहलावत ने 96.75 प्रतिशत अंक लेकर 12वीं तथा दसवीं में रविकांत ने 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टाप किया। 



जनपद मुजफ्फरनगर के कस्बा खतौली में जीटी रोड पर एकमात्र आईसीएसई बोर्ड का इंटरमीडिएट सेंट थामस स्कूल संचालित है। सोमवार को इसका परीक्षा परिणाम आने की प्रतीक्षा स्कूल के स्टाफ के सहित छात्र छात्राएं भी कर रहे थे। हर किसी के मन में अपना रिजल्ट देखने की उमंग थी। दोपहर के समय रिजल्ट की घोषणा हुई। रिजल्ट घोषित होते ही स्कूल स्टाफ लैपटॉप के सामने अपने स्कूल के बच्चों के अंक और उनकी डिवीजन देखने में लग गया। नोटिस बोर्ड पर परीक्षा परिणाम चस्पा करने के बाद छात्र-छात्रा में अपना परीक्षा परिणाम देखने के लिए उत्साहित दिखाई दिए।


प्रधानाचार्य थामसन ने बताया, कि इंटरमीडिएट वर्ग में कुल 47 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। जिनमें 15 ने 90, 21 ने 80, 10 ने 70 और एक छात्र ने 59 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। हाईस्कूल में कुल 105 परीक्षार्थी रहे हैं। जिनमें 35 ने 90, 27 ने 80, 23 ने 70, 19 ने 60 और एक छात्र ने 57 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। इंटरमीडिएट वर्ग में वंशिका कौशिक ने 94.75, स्नेहा मोतला, ऐना राजूपत, उमंग सलूजा ने 94.25 प्रतिशत अंक लेकर क्रमश: द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। हाईस्कूल में सार्थक पंवार ने 96.6, शुभ चौहान ने 96.4 प्रतिशत अंक लेकर क्रमश: द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। टॉप करने वाले बच्चों के परिजनों में खुशी का माहौल है। उनके रिश्तेदार दोस्त और परीक्षित मोबाइल फोन पर, घर पहुंचकर मुबारक बाद दे रहे हैं।

Similar News