सीबीएसई परीक्षा में एसडी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों का जलवा

Update: 2025-05-15 12:40 GMT

मुजफ्फरनगर। भोपा रोड स्थित एसडी पब्लिक स्कूल का सीबीएसई का परीक्षा परिणाम बेहद खास रहा। 10वीं की परीक्षा में जहां स्कूल की छात्रा यतिका अरोरा ने सर्वाधिक 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में टाॅप स्थान हासिल किया, वहीं 12वीं की परीक्षा में स्कूल की छात्रा उत्तरा मलिक ने 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए विद्यालय टाॅप करने के साथ ही जिला मेरिट में भी विशिष्ट स्थान हासिल किया। बच्चों को विद्यालय की निदेशक, चंचल सक्सेना द्वारा इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण सम्मानित किया।

सीबीएसई द्वारा मंगलवार को 10वीं और 12वीं परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। इसमें एसडी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने बेहद खास अंदाज में परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय और जनपद को गौरवान्वित करने का काम किया। विद्यालय की निदेशक चंचल सक्सेना ने बताया कि, सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में विद्यालय की छात्रा यतिका अरोरा ने 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए जिला टाॅप किया तो वहीं प्रदेश स्तरीय टाॅपर मेरिट में भी स्थान प्राप्त करने का काम किया। इसके अलावा छात्रा मनसा अरोरा ने 99.2, मानस्वी शर्मा और प्रियाराज गोदवाल ने संयुक्त रूप से 98.6, इशिता ने 98.4, शिवेन अग्रवाल ने 98.2 और सक्षम सिंघल ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए विशेष उपलब्धि के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की। 12वीं की परीक्षा में विज्ञान वर्ग में पूर्णिमा गोयल 97.8, गोविंग गर्ग और विपुल गोयल ने 96.2, शांतनु वालिया ने 95.4, गर्व तायल ने 94.6 और रिद्धि गुलाटी ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए विद्यालय में टाॅप पोजीशिन प्राप्त करने के साथ ही मेरिट में भी अपना दबदबा कायम रखा।

काॅमर्स विषय की परीक्षा में आर्यन राज वर्मा ने 97.6, नाव्या बंसल ने 96.6, मधुर जैन ने 94.6, शिवांश सिंह ने 93, अवनी अग्रवाल और मानवी कोचर ने 92.8 प्रतिशत अंक के साथ परीक्षा पास की। हयुमेनिटी में छात्रा उत्तरा मलिक ने 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए जनपद में दूसरा स्थान प्राप्त करने के साथ ही स्कूल टाॅप किया। इसके अलावा इस वर्ग की परीक्षा में कायना त्यागी 97, परीधि रघुवंशी ने 96.6, अवंतिका सिंह ने 96, अनन्या और हसन काजमी ने संयुक्त रूप से 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।

Similar News