पुजारी को धड़ से सिर को कलम कर देने की धमकी

राजस्थान के भरतपुर में मथुरागेट थाना क्षेत्र में एक पुजारी को धड़ से सिर को कलम कर देने की चिट्ठी मिलने की धमकी के बाद सनसनी फैल गई है।;

Update: 2022-07-15 07:43 GMT

भरतपुर- राजस्थान के भरतपुर में मथुरागेट थाना क्षेत्र में एक पुजारी को धड़ से सिर को कलम कर देने की चिट्ठी मिलने की धमकी के बाद सनसनी फैल गई है। शहर के महारानी जया कॉलेज के मंदिर में पूजापाठ करने वाले पुजारी को दी गई धड़ से सिर को कलम कर देने वाली धमकी भरी इस चिट्ठी को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिये संदिग्ध लोगों की तलाश शुरू की है। पता चला है कि आज सुबह मंदिर का पुजारी जैसे ही मंदिर पर पहुंचा तो उसे वहां दीवार पर यह धमकी भरी चिट्ठी चिपकी मिली जिसे पढ़कर पुजारी के होश फाख्ता हो गए। इस धमकी भरे पत्र में लिखा है -'मंदिर नहीं छोड़ने पर 10 दिन में उदयपुर के कन्हैया लाल की तरह सिर काट दिया जाएगा। पत्र में प्रेषक के रूप में लिखा है "कामा पहाड़ी"। धमकी भरे इस पत्र की सूचना के बाद पुलिस एवं कालेज प्रशासन मोके पर पहुचा।

पुलिस ने पत्र को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की है। 

Similar News