हापुड़. विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही हापुड़ जनपद का एक गांव इन दिनों खूब चर्चा में है.
जहां कुछ जगह भाकियू व रालोद समर्थकों ने भाजपा नेताओं को ना आने के बैनर लगाए हैं और मेरठ के छुर समेत कई स्थानों पर उकसावे के कारनामे सामने आए हैं वहीं हापुड़ जनपद का लाखन गांव एक पोस्टर के लिए खूब चर्चा का विषय बन रहा है. धौलाना विधानसभा के अंतर्गत आने वाले इस गांव के सभी लोगों ने सीएम योगी आदित्यनाथ के समर्थन में गांव के सभी रास्तों पर पोस्टर-बैनर लगा दिए हैं और उन पर लिख दिया है कि 'हमारा गांव लाखन योगी आदित्यनाथ जी के साथ है यहां किसी और पार्टी के उम्मीदवार आकर अपना समय बर्बाद ना करें.' इस तरह के पोस्टर गांव के सभी रास्तों पर लगा दिए गए हैं, जिसके चलते यह गांव सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. आस-पास के गांव में भी इस गांव की चर्चाएं की जा रही है.