जयंत चौधरी भाजपा से जुडने को तैयार, बशर्ते....

Update: 2022-01-27 07:18 GMT

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी से गठबंधन कर चुके रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा कि बीजेपी के साथ जाने पर फिलहाल कोई बातचीत नहीं है। मेरी कुछ शर्ते हैं। उसके पूरा होने पर ही मेरे जैसा कोई उनके साथ जा सकता है। जयंत चौधरी ने शर्तों को गिनाते हुए कहा कि पहले किसान परिवारों के साथ न्याय हो, जो किसान संगठनों से वादा किया, उससे भाजपा मुकरती नजर आ रही है, उन वादों को पूरा करें। और तीसरी चीज जो उनके लिए असंभव है, ध्रुवीकरण और धार्मिक राजनीति को वे त्याग दें. उनके लिए ये करना असंभव है, इसलिए गठबंधन की कोई पॉसिबिलिटी नहीं बनती। उन्होंने कहा कि आज सिर्फ जाट ही नाराज नहीं हैं, युवा, किसान, महिलाएं भी नाराज हैं।

Similar News