मेरठः सोतीगंज के शातिर वाहन चोर शान मोहम्मद का घर पुलिस ने किया कुर्क

मेरठ पुलिस ने शान मोहम्मद की लगभग 50 लाख की सम्पत्ति की कुर्क की कार्यवाही की है।;

Update: 2022-06-02 10:56 GMT

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के लिसाड़ी थाना क्षेत्र इलाके में समर गार्डन मे बने शातिर वाहन चोर शान मोहम्मद के लगभग 50 लाख के घर को जब्त कर सील कर दिया है। पुलिस के अनुसार शान मोहम्मद मेरठ के शाकिब गैंग का सदस्य था गैंग मेरठ के मशहूर वाहन कमेले सोतीगंज में वाहनों को चोरी करने फिर चोरी के वाहनों के कटान का काम करता था। जानकारी के अनुसार शान मोहम्मद पर अलग-अलग थानो मे 8 मुकदमे दर्ज है।

जिसके बाद गैंगस्टर के तहत कुर्की की कार्यवाही की गई है। आज भारी संख्या में पुलिसबल शान के घर पहुंचा और 14 ए के तहत उसकी संपत्ति को कुर्क किया गया है। पुलिस शाकिब गैंग के अब तक छह सदस्यों पर कार्रवाई कर चुकी है। कुछ दिन पहले ही शान मोहम्मद जमानत पर रिहा हुआ है। लेकिन अब पुलिस ने गलत तरीके से बनाई उसकी संपत्ति को जब्त कर लिया है।


Similar News